BHILAI NEWS. शासकीय हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग की ओर से युवा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत सात जिलों के 35 से अधिक महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने अंतर महाविद्यालयीन वाद-विवाद प्रतियोगिता, क्विज स्पर्धा, तात्कालिक भाषण प्रतिस्पर्धा में प्रतिभा दिखाई।
इसी कड़ी में सेक्टर-7 स्थित कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय में वाद-विवाद स्पर्धा का आयोजन किया गया। 35 से ज्यादा कॉलेजों के 70 से अधिक टीमों ने कल्याण कॉलेज के प्राचार्य डॉ.विनय शर्मा के नेतृत्व में इसमें हिस्सा लिया। इस दौरान प्रतिभागी टीमों को संबोधित करते हुए डॉ.विनय शर्मा ने कहा कि अध्ययन के दौरान अनेक स्पर्धाओं, प्रतिस्पर्धाओं और प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। इससे हमारी आंतरिक प्रतिभाओं की पहचान होती है। साथ ही निरंतरता बनाए रखने से हमारी प्रतिभाओं में नित सुधार होते जाता है।
ये भी पढ़ें: अब Google को टक्कर देगा ये एप, ब्राउजर लॉन्च करने की तैयारी में OpenAI
निर्णायकों ने संबोधित करते हुए कहा कि तात्कालिक भाषण में आपको पहले विषय को समझना चाहिए। साथ ही इसमें किन-किन बिन्दुओं को आधार बनाकर बोलना है उन चीजों का ध्यान रखना चाहिए। जैसे कि किसी भी विषय के धार्मिक, सांस्कृतिक, आर्थिक, शैक्षिक, सामाजिक, मनोवैज्ञानिक आदि कई आयाम और पहलू होते है। इन पहलुओं और आयामों को समझकर ही हमें इनके संबंधों, अंतर्संबंधों, प्रभावों को देखते हुए अपनी तैयारी करनी चाहिए। इससे बातों को सारगर्भित ढंग से या फिर संक्षेप में बोलने की स्थिति भी स्पष्टत: साफ हो जाती है।
ये भी पढ़ें: Pushpa 2 का आइटम सान्ग जारी, Kissik में श्रीलीला और अल्लू अर्जुन सिजलिंग केमिस्ट्री करेगी हैरान
ये भी पढ़ें: घर बैठे रजिस्ट्री कराना पड़ेगा महंगा, CG में नई व्यवस्था से अब इतनी देनी होगी राशि
छात्र संघ के प्रभारी डॉ.केएन.दिनेश के निर्देशन और डॉ.कविता वर्मा, डॉ.अंजन कुमार के संयोजन में सहायक प्राध्यापक तारिणी साहू, मजहर खान, पूजा विश्वकर्मा, दशरथ वर्मा के सहयोग से कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। डॉ.अंजन कुमार ने कार्यक्रम का संचालन किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ.अनुराग पाण्डेय, डॉ.सुमित्रा मौर्य, डॉ.लखन चौधरी, डॉ.सलीम अकील, पूर्वा शर्मा, विपाशा चौधरी, श्रद्धा साहू, धनेश्वरी साहू व विभिन्न महाविद्यालयों से आए प्राध्यापक और बड़ी संख्या में छात्र और छात्राएं उपस्थित रही।
कल्याण महाविद्यालय में वाद-विवाद प्रतियोगिता में ‘इस सदन की राय में क्या कृत्रिम बुद्धिमत्ता (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) खतरनाक है’ विषय पर विद्यार्थियों ने पक्ष और विपक्ष में अपनी बातें रखी। वरिष्ठ साहित्यकार डॉ.विजय गुप्ता, राजनांदगांव के घुमका स्थित वीरांगना अवंतीबाई लोधी महाविद्यालय में इतिहास विभाग के सहायक प्राध्यापक दीपक वर्मा इसमें बतौर निर्णायक के तौर पर मौजूद थे। शासकीय हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग के सहायक कुलसचिव दिग्विजय कुमार स्पर्धा में ऑब्जर्वर के रूप में मौजूद रहे।