RAIPUR NEWS. छतीसगढ़ सरकार ने इस साल 36 राज्य अलंकरण का ऐलान किया है। इसकी जानकारी देते हुए आज डिप्टी सीएम अरुण साव ने बताया कि इस साल राज्य सरकार इस साल 36 राज्य अलंकरण देगी। कल यानि 6 नवंबर को देश के उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ राज्य अलंकरण सम्मान प्रदान करेंगे।
ये भी पढ़ेंः Breaking: रायपुर के बाद अब CM के गृहजिले में चली गोली, हमलावरों ने महिला की गोली मारकर की हत्या
6 नवम्बर को राज्य अलंकरण समारोह एवं राज्योत्सव का समापन उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के मुख्य आतिथ्य में होगा। राज्योत्सव स्थल पर सभी शासकीय विभागों द्वारा शासकीय योजनाओं एवं उपलब्धियों पर आधारित भव्य प्रदर्शनी स्टॉल लगाया गया है।
राज्य अलंकरण प्राप्त करने वालों के नाम इस प्रकार हैं।
वीर नारायण सम्मान, बुटलू राम माथरा
यति यतनलाल लाल सम्मान, मनोहर गौशाला खैरागढ़
गुंडाधुर सम्मान, सुश्री छोटी मेहरा
मिनीमाता सम्मान, सतनामी महिला जागृति समिति दुर्ग
गुरु घासीदास सम्मान, राजेंद्र रंगीला
ठाकुर प्यारेलाल सम्मान, शशिकांत द्विवेदी
प्रवीणचंद भांजदेव सम्मान, विकास कुमार
ये भी पढ़ें: UPI के नियमों में बदलाव… 2000 रुपए की ट्रांजैक्शन लिमिट को बढ़ाया गया, ऑटो-पे बैलेंस सर्विस भी शुरू
रवि शंकर शुक्ल सम्मान, अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम जशपुर
सुंदरलाल शर्मा सम्मान, सत्यभामा आडिल
चक्रधर सम्मान, सुधाकर रामभाऊ भिलाई
दाऊ मंदराजी सम्मान, पंडीराम मंडावी
खूबचंद बघेल सम्मान, शिवकुमार चंद्रवंशी, खेमराज पटेल
महाराजा अग्रसेन सम्मान, सियाराम अग्रवाल
चंदूलाल चंद्राकार पत्रकारिता प्रिंट पुरस्कार, भोलाराम सिन्हा
चंदूलाल चंद्राकार पत्रकारिता इले. मोहन तिवारी