JASHPUR NEWS. जशपुर से भाजपा विधायक रायमुनी भगत की प्रभू ईशू के खिलाफ कथित टिप्पणी को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है। इसी कड़ी में आज मसीही समाज के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज मुख्यमंत्री के बगिया निवास पहुंच कर राजस्व अधिकारी ओंकार यादव को ज्ञापन सौंपा। इससे पहले मसीही समाज ने तीन दिनों तक न्याय पदयात्रा के साथ विरोध प्रदर्शन किया।
आपको बता दें कि एक दिन पहले इस पदयात्रा के दौरान प्रशासन के साथ तीखी नोंक झोंक के मद्देनजर आज मुख्यमंत्री के बगिया निवास के पांच कि.मी. दायरे में धारा 163 लागू कर दी गई थी। इस वजह से मसीही समाज के हजारों लोगों को ईब नदी पर ही रुकना पड़ा ।
ये भी पढ़ें: रायपुर एयरपोर्ट में पार्किंग शुल्क डबल …अब आधे घंटे के 20 नहीं 40 रुपए देने होंगे, पिकअप-ड्राप का समय भी बढ़ा
आज मुख्यमंत्री के नाम मसीही समुदाय का प्रतिनिधिमंडल ने अपना ज्ञापन सौंपा, तो समूचा प्रशासन वहां मौजूद था। मसीही समाज की इस रैली को ईब नदी पर रोकने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। इस दौरान पुलिस ने पत्थलगांव – कुनकुरी मार्ग के साथ बगिया पहुंचने वाली सभी 5 सड़कें घंटों तक बन्द कर दी थी। मसीही समाज के अध्यक्ष वाल्टर कुजूर ने बताया कि ज्ञापन में अनर्गल टिप्पणी करने वाली जशपुर विधायक रायमुनी भगत के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने की मांग रखी गई है।
ये भी पढ़ें: नकली होलोग्राम पर शिकंजा… बनाने वाली कंपनी का अकाउंटेंट यूपी में गिरफ्तार
मुख्यमंत्री ने भी दी प्रतिक्रिया
इधर जशपुर में ईसाई समाज के विरोध प्रदर्शन पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का बयान सामने आया है। ईसाई समाज के लोगों के पदयात्रा पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा हमसे तो कोई भी मिलता है। हमसे मिलने में कोई रोक-टोक नहीं है।