BILASPUR NEWS. ठगी व धोखाधड़ी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। कभी ऑनलाइन शॉपिंग के नाम पर तो कभी कस्टम ऑफिसर बनकर तो वहीं मोबाइल पर लिंक भेज कर लाखों की ठगी की जा रही है। वहीं शहर में लोगों को आसान किस्तों में प्लाट देने का झांसा देकर 30 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। इसमें 10 लोगों को झांसे में लेकर ठगी की गई है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
ये भी पढ़ेंः मुंगेली में पुलिस ने पकड़ा 9 लाख 20 हजार का महंगा और घातक नशा ब्राउन शुगर
बता दें, मंगला के महर्षि स्कूल रोड में रहने वाली एकता साहू ने धोखाधड़ी की शिकायत की है। महिला ने बताया कि वे मंगला चौक के पास स्थित मॉल में घूमने गई थी। इसी दौरान डिजायर ताज विकेशन कंपनी के कर्मचारियों ने उनसे संपर्क किया। कंपनी के डायरेक्टर पिंटू रमेश सोनकर, मयूरचंद्र कुमार मेश्राम, प्रशांत खोब्रागढ़े ने उन्हें बताया कि वे भारत के पर्यटन स्थल में घुमाते हैं।
इसके साथ ही उसी रकम से धमनी में एक प्लाट भी देते हैं। कंपनी घुमाने और प्लाट की रकम किस्तों में लेती है। इसके लिए उन्होंने अलग-अलग पैकेज तय कर रखा है। कंपनी के कर्मचारियों के झांसे में आकर महिला ने तीन लाख 35 हजार रुपये जमा कर दिए।
ये भी पढ़ेंःसेंट्रल जेल में दो कैदियों के बीच हुई लड़ाई, एक कैदी घायल
उनके साथ ही आरती श्रीवास, सीमा टंडन, सौरभ मेश्राम, दिप्ती वर्मा, छबिलाल बंजारे, विनोद कुमार पांडेय, प्रीति साहू ने भी रुपये जमा कराए। इसकी रसीद भी उन्हें दी गई। कंपनी की ओर से कुछ लोगों को घूमने के लिए भेजा गया। वहां पर कंपनी की ओर से ठीक व्यवस्था नहीं की गई।
इसकी जानकारी होने पर अन्य लोगों ने जल्द प्लाट की रजिस्ट्री करा देने की बात कही। बाद में कंपनी के लोगों ने अपना ऑफिस बंद कर दिया। ठगी की आशंका पर उन्होंने मामले की शिकायत सिविल लाइन थाने में की। इस पर पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। अब पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है।
लालच में फंसते हैं लोग
कम पैसे में अधिक की लालसा के चक्कर में अधिकतर लोग फ्रॉड या धोखाधड़ी का शिकार हो जाते हैं। जब इस तरह की स्कीम या बात कहीं जाती है तो लोग आसानी से मान भी लेते हैं जबकि इस तरह कम दाम में कुछ भी नहीं मिलता है। लोग ऐसे लालच में न फंसे।