RAIPUR NEWS. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस इस बार निकाय चुनाव में ज्यादा से ज्यादा युवाओं को मौका देने पर विचार कर रही है। इसके लिए कांग्रेस के तमाम बड़े नेताओं से सलाह मश्विरा हो चुका है। वहीं भाजपा ने कांग्रेस पर कार्यकर्ताओं को नहीं बल्कि अपने अपने चेले चपाटों को टिकट देने का आरोप लगाया है।
PM मोदी और मल्लिकार्जुन खरगे के बीच बयानबाजी पर छत्तीसगढ़ में भी सियासत, कांग्रेस और भाजपा नेताओं में ठनी
छत्तीसगढ़ में इसी साल के अंत में नगरीय निकाय चुनाव होने वाले हैं । इसे लेकर कांग्रेस और भाजपा दोनों तैयारियों में जुटे हुए हैं। इन चुनावों को लेकर पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज का कहना है कि निकाय-पंचायत चुनाव छोटे कार्यकर्ताओं का चुनाव है, जमीनी स्तर के कार्यकर्ता ही लड़ते हैं, इसलिए युवाओं को मौका देंगे।
जलती हुई कार सड़क पर मारने लगी फर्राटा! चारों तरफ मची चीख पुकार ..देखें वीडियो
वहीं इस मामले में पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेश मूणत का कहना है कि निकायों में कांग्रेस किसे टिकट देगी ये उनका मामला है। लेकिन टिकट देने के समय कांग्रेस पार्टी, अपने कार्यकर्ताओं के हक को मारकर अपने चेले चपाटों को मौका देती है, इसलिए उस समय सिर फुट्टौवल की स्थिति होती है । निकायों में पैसे का जो बंदरबाट हुआ है, कांग्रेस चाहे युवा को मौका दे या वरिष्ठ को चुनाव के समय जनता कांग्रेस से सवाल करेगी ।
ये भी पढ़ेंः रेलवे ने सामान्य यात्रियों को दी राहत, अब हर ट्रेन में लगेंगे चार-चार जनरल कोच
वहीं छत्तीसगढ़ पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज के मुताबिक जनता के बीच में जवाब भाजपा को देना होगा। आज 9 महीने में शहरी क्षेत्रों में अपराध बढ़ गया है, महंगाई लगातार बढ़ रही है। निकायों में 9 महीने में एक रुपए का नया काम नहीं हुआ है। इसलिए कांग्रेस को नहीं बल्कि भाजपा को पसीना बहाना पड़ेगा।
बता दें कि साल के अंत में प्रदेश में निकाय चुनाव हो सकते हैं इसके लिए सभी राजनीतिक दल अपनी अपनी रणनीति और तैयारियां बनाने में लगे हुए हैं।