BILASPUR NEWS. अपनी बहन के साथ स्कूल आयी 5 साल की मासूम को थप्पड़ जड़कर डांट लगाने का मामला सामने आया है। मामला मस्तूरी विकासखंड के पचपेड़ी का है। जहां पर अपनी बड़ी बहन के साथ स्कूल पहुंची बच्ची को प्राचार्य ने थप्पड़ मारा इतना ही नहीं बच्ची को डांट लगाई। इससे बच्ची बुरी तरह से डर गई। मामले की शिकायत के बाद कलेक्टर के निर्देश पर कार्रवाई की गई। प्राचार्य को वहां से हटाकर बीईओ कार्यालय मस्तूरी में उपस्थित होने का निर्देश दिया है।
बता दें, मामला पचपेड़ी के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यमिक शाला का है। जहा ंपर अपनी बड़ी बहन के साथ 5 साल की बच्ची स्कूल पहुंची थी। प्राचार्य चितरंजन कुमार राठौर ने उसे रोका और उसे थप्पड़ मार दिया और खूब डांट भी लगाई। इससे बच्ची काफी डर गई।
ये भी पढ़ेंः ऑनलाइन हुई दोस्ती, फिर गिफ्ट भेजने के बहाने कर ली 4 लाख की ठगी, जानें पूरा मामला
इस मामले की शिकायत की गई। जांच के बाद कलेक्टर अवनीश शरण ने उन्हें प्राचार्य पद से हटा दिया और निलंबन का आदेश जारी किया गया है। कलेक्टर ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि बच्चों के साथ दुर्व्यवहार बर्दास्त नहीं किया जाएगा।
मस्तूरी विकासखंड में बढ़ रहे ऐसे मामले
अभी तक स्कूलों के जो भी मामले सामने आ रहे है। सभी मस्तूरी विकासखंड के है। कभी आवासीय छात्रावास की छात्राओं का चक्काजाम करना हो या फिर शराब पीकर स्कूल पहुंचने वाले शिक्षक हो। वहीं शनिवार को ही मस्तूरी क्षेत्र में मध्याहन भोजन के दौरान छात्र के खीर से जलने का मामला भी हुआ।
इस तरह की लगातार गड़बड़ी के कई मामले आने के कारण विकासखंड शिक्षाअधिकारी शिव राम टंडन का नियंत्रण कमजोर समझते हुए उन्हें भी पद से हटा दिया गया है। उनका प्रभार ईश्वर प्रसाद सोनवानी को दिया गया।