BILASPUR. बीते दिनों छात्राओं के स्कूल के क्लास रूम में बीयर पार्टी मनाने का मामला अब हाईकोर्ट पहुंच गया है। कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए सख्ती दिखाई और शासन से पूछा की आखिर क्लास में शराब कहां से और कैसे पहुंच गई। टीचर क्या कर रहे थे। चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा ने इस मामले में शिक्षा सचिव सहित अन्य अफसरों से जवाब मांगा है।
ये भी पढ़ेंः हाईकोर्ट में कानफोडू DJ पर रोक मामले में दी जवाब पेश करने की मोहलत, पढ़ें पूरी खबर
बता दें, जिले के मस्तूरी ब्लॉक के भटचौरा स्थित हायर सेकेंडरी स्कूल में एक छात्रा का जन्मदिन था। तब उसने क्लास रूम में जन्मदिन सेलिब्रेट किया। इसी दौरान केक काटकर कोल्ड्रिंक्स और बीयर लेकर छात्राओं ने जन्मदिन मनाया। छात्राओं ने बकायदा इसकी तस्वीरें ली और वीडियो भी बनाए।
इसके बाद वीडियो को सोशल मीडिया में वायरल भी कर दिया। स्कूल के क्लास रूम में छात्राओं का बीयर पार्टी की खबर मीडिया में प्रकाशित हुआ। इस पर चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा ने इसे गंभीर मामला मानते हुए जनहित याचिका के तौर पर सुनवाई शुरू की है।
चीफ जस्टिस ने जताई खूब नाराजगी
चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा ने इस मामले की सुनवाई की। उन्होंने सुनवाई के दौरान कई सवाल शासन से पूछे। इस पर शासन की तरफ से बताया गया कि छात्रा बैग में बीय बॉटल लेकर स्कूल के क्लास रूम में आयी थी। इस पर डिवीजन बेंच ने हैरानी जताते हुए कहा कि मतलब क्लास रूम में स्टूडेंट्स बम लेकर भी पहुंच सकते हैं उस दौरान शिक्षक कहां थे। उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि स्कूल में इसकी जान नहीं हेाती क्या। ऐसे में कोई चाकू और आरी लेकर भी जा सकता है और हमला कर सकता है।
शासन से मांगा है जवाब
कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कई सवाल शासन से पूछे और अगली सुनवाई में शासन को सभी सवालों के जवाब देने होंगे। अगली सुनवाई 24 सितंबर को होगी।