NEWDELHI. आज एपल का मेगा इवेंट होने जा रहा है जिसका लाइव प्रसारण एपल के यूट्यूब चैनल और वेबसाइट पर किया जाएगा। इस इवेंट में iPhone 16 Series की लॉन्चिंग होने जा रही है। Apple Glowtime नाम से होने वाले इस इवेंट में 16 Series के तहत चार नए आईफोन AI फीचर्स के साथ लॉन्च हो सकते हैं।
आज एपल का मेगा इवेंट होने जा रहा है जिसमें iPhone 16 Series की लॉन्चिंग होगी। इस इवेंट का नाम “Apple Glowtime” रखा गया है। इवेंट में iPhone 16 Series के तहत चार नए आईफोन कमाल के एआई फीचर्स के साथ लॉन्च हो सकते हैं। बता दें, कंपनी की iPhone 16 सीरीज पहली आईफोन सीरीज होगी जिसमें आउट ऑफ बॉक्स artifical Intelligence का सपोर्ट मिलेगा। एपल का इवेंट आज यानी 9 सितंबर का 10:30 बजे रात में शुरू होगा। इवेंट का लाइव प्रसारण एपल के यूट्यूब चैनल और वेबसाइट पर होगा।
भारत में क्या होगी iPhone 16 Series की कीमत
रिपोर्ट के माने तो iPhone 16 के रेगुलर मॉडल (128 जीबी स्टोरेज ) की कीमत करीब 67,100 रुपये होगी। वहीं iPhone 16 Plus की शुरुआती कीमत करीब 75,500 रुपये, iPhone 16 Pro की कीमत 92,300 रुपय और iPhone 16 Pro Max की कीमत 1,00,700 रुपये होगी।
मेड इन इंडिया होगा iPhone 16 Pro
माना जा रहा है प्रो मॉडल मेड इन इंडिया होंगे। बता दें, Apple अपने आईफोन के प्रो मॉडल का प्रोडक्शन भारत में नहीं करता है। रिपोर्ट की माने तो iPhone 16 Pro का प्रोडक्शन भारत में शुरू हो गया है। इससे पहले आई रिपोर्ट में कहा गया था कि iPhone की बैटरी भी भारत में बनेगी। मेड इन इंडिया iPhone 16 Pro की बिक्री ग्लोबल लॉन्च के साथ ही भारत में शुरू हो जाएगी।
भारत में मेड इन इंडिया iPhone 16 Pro को यूजर्स पहले ही दिन से खरीद सकेंगे। वहीं अगर iPhone 16 सीरीज की बैटरी की बात करे तो iPhone 16 में 3,561mAh, 16 Plus में 4,006mAh, 16 Pro में 3,577mAh की बैटरी होगी, जबकि 16 Pro Max में 4,676mAh की बैटरी हो सकती है। iPhone 16 सीरीज 20W मैगसेफ चार्जिंग और 40W वायर्ड फास्ट चार्जिंग के साथ आ सकती है।