NEW DELHI. स्मार्टफोन्स के साथ अब Apple भी अपने यूजर्स को बड़ी राहत दी है। दरअसल, Apple ने नया ऑप्शन दिया है, जिससे Apple एप स्टोर और सैफारी ब्राउजर को भी डिलीट कर सकते हैं। अभी तक एपल (Apple) की तरफ से ये सर्विस नहीं दी जा रही थी। लेकिन अब साफ हो गया है कि इसे भी डिलीट किया जा सकता है। चुनिंदा जगह के लिए ये सर्विस की शुरुआत की गई है और आप इसे घर बैठे डिलीट कर सकते हैं।
Apple की तरफ से iPhone और iPad यूजर्स यूरोपियन यूनियन (EU) को इजाजत दी जाती है कि वह Safari और App Store को डिलीट कर सकते हैं। ये इजाजत हर यूजर को नहीं दी जाती है। ये जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे कि पहली बार ऐपल की तरफ से ये सर्विस दी जा रही है। इसका यूजर्स काफी इस्तेमाल भी कर रहे हैं। नए डिजिटल रूल को ध्यान में रखते हुए कंपनी की तरफ से ऐसा फैसला लिया गया है। एपल ने सपोर्ट पेज पर कहा, ‘ऐप स्टोर, मैसेज, कैमरा, फोटोज और सैफारी को EU यूजर्स आसानी से डिलीट कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: नवजात शिशु को झांड़ियों में फेंक भाग गई निर्मोही मां, कपड़े से लिपटा मिला बच्चा
कंपनी की तरफ से सेटिंग्स को डिलीट करने का ऑप्शन नहीं दिया जा रहा है। iPhone और iPad यूजर्स की तरफ से ऐसा करने के लिए कुछ अलग से करने की जरूरत नहीं होती है। आपको सिंपल फोन में जाना होता है और किसी भी ऐप की तरह इसे भी डिलीट किया जा सकता है। हालांकि अभी तक कंपनी की तरफ से ये साफ नहीं किया गया है कि किन यूजर्स को ये ऑप्शन मिलने वाला है।
ये भी पढ़ें: BREAKING: विधायक से मिलने जेल पहुंचे सचिन पायलट, कहा-देवेंद्र यादव की बिगड़ी थी तबीयत
Apple के मुताबिक ने कहा कि हमारे लिए यूजर्स की प्राइवेसी बहुत मायने रखती है। हम इस पर लगातार काम भी कर रहे हैं। ब्राउजर इंजन के रूप में हम चाहते हैं कि ऐसा होना चाहिए। प्राइवेसी और सिक्योरिटी की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए ऐसा फैसला लिया गया है। ऐपल पेमेंट सिस्टम भी ऐसे ही मायने रखती है। हम इसके लिए लगातार काम भी कर रहे हैं। लेकिन अभी यूरोपियन यूनियन में रहने वाले यूजर्स को ये ऑप्शन दिया जा रहा है।