BILASPUR. जिले में डायरिया व मलेरिया का कहर तो पहले से ही था। लेकिन झोलाछाप डॉक्टरों से उपचार कराने वाले अभी भी है। रतनपुर में झोलाछाप डॉक्टर से उपचार के बाद महिला की मौत का मामला सामने आया। बताया जा रहा है कि महिला को झोलाछाप डॉक्टर ने 2 इंजेक्शन लगाया था। उसके बाद से ही महिला की हालत बिगड़ी थी और जब उसे अस्पताल ले जाया गया तो उपचार के दौरान ही उसने दम तोड़ दिया।
ये भी पढ़ेंः ड्राई डे पर नियमों की धज्जी उड़ाने वाला ढाबा संचालक गिरफ्तार, परोस रहा था शराब
बता दें, मामला रतनपुर थाना क्षेत्र का है। ग्राम कलमीटार में रहने वाली रेखा बिंझवार उम्र 35 वर्ष सर्दी-बुखार से पीड़ित थी। उसका पति लक्ष्मी बिंझवार उसे गांव के ही झोलाछाप डॉक्टर सत्यजीत गोलदार के पास लेकर गया। इस दौरान झोलाछाप डॉक्टर ने महिला को 2 इंजेक्शन लगाए।
इसके बाद महिला की तबीयत और बिगड़ने लगी। उसकी सांसें फूलने लगी। बदहवाश हो गई। खून की उल्टी करने लगी। घबराए परिजन आनन-फानन में रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर गए। तब तक काफी देर हो चुकी थी।
ये भी पढ़ेंः इंजीनियरिंग की एडमिशन में रूंगटा आर-1 की सीट फुल, जानें बाकी कॉलेज का हाल
इलाज के दौरान महिला की जान चली गई। इस पर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही झोलाछाप डॉक्टर पर कार्रवाई करने की बात कहीं।
ये भी पढ़ेंः मौत को गले लगाने की कोशिश, हाथ में तिरंगा लेकर 30 फीट ऊंचाई पर चढ़ा युवक
दवाइयां बेचने की आड़ में चला रहा था क्लीनिक
जानकारी के मुताबिक झोलाछाप डॉक्टर सत्यजीत गोलदार मेडिकल स्टोर में दवाइयां बेचता था। उसी के आड़ में वह अपना क्लिनिक चला रहा था। जहां आसपास के गांव के लोगों का इलाज करता है। महिला की मौत की खबर मिलते ही वह क्लिनिक बंद कर गायब हो गया है।