BILASPUR. कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र हो या फिर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्र हर किसी को शांत माहौल प्रदान करने शहर में सेंट्रल लाइब्रेरी की शुरुआत की गई। इसका लाभ भी छात्र ले रहे हैं लेकिन अब यहां पर फीस बढ़ा दी गई है। सरकारी होने के कारण यहां पर हर वर्ग के छात्र पहुंच रहे थे लेकिन फीस निजी लाइब्रेरी के समान कर दिया गया है। अब छात्रों में इससे लेकर तनाव भी उत्पन्न हो रहा है।
ये भी पढ़ेंःचाचा से धोखाधड़ी करने वाला फरार भतीजा गिरफ्तार, पिता है फरार
बता दें, शहर के नूतन चौक में नगर निगम की ओर से शिवदुलारे मिश्रा सेंट्रल लाइब्रेरी का संचालन किया जा रहा है। इस सेंट्रल लाइब्रेरी में उच्च व निम्न हर वर्ग के छात्र-छात्राएं पढ़ने के लिए आते है। ऐसे में अचानक से सेंट्रल लाइब्रेरी की फीस 500 से 1100 रुपये कर दी गई है। ऐसे में छात्रों में असंतोष भी है और उन्हें अचानक से फीस बढ़ जाने से पढ़ाई में बाधा उत्पन्न होने का डर सता रहा है। सरकारी संस्थान की फीस निजी के समान होगा तो आखिर यहां आने के बजाए प्राइवेट लाइब्रेरी में जाना पसंद करेंगे। छात्रों में इस बात को लेकर आक्रोश है और फीस को कम करने की मांग भी कर रहे हैं।
लगातार बढ़ रही है संख्या
निगम आयुक्त ने सेंट्रल लाइब्रेरी को संभाग का सबसे बड़ा लाइब्रेरी बताते हुए कहा कि यहां पर लगातार छात्रों की संख्या बढ़ रही है। सुविधाएं भी दी जा रही है। फीस में थोड़ी वृद्धि की गई है। बीपीएल कार्ड धारकों को जो पहले नियम था उसी के तहत ही फीस देनी होगी।
ये भी पढ़ेंः जीजा को फोन लगाने से किया मना तो अपने ही भाई पर कर दिया जानलेवा हमला
लाइब्रेरी का होगा विस्तार
लाइब्रेरी का विस्तार करने की भी जानकारी दी गई। बताया जा रहा है कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत लाइब्रेरी का विस्तार किया जाएगा। इसे दूसरे फ्लोर को भी लाइब्रेरी के तौर पर बनाया जाएगा। इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया भी शुरू की जा रही है।
ये भी पढ़ेंः प्रयागराज-हैदराबाद जाना होगा और आसान, रायपुर से इस तारीख से उड़ेगी इंडिगो की फ्लाइट
लाइब्रेरी में उपलब्ध है पुस्तक भी
लाइब्रेरी में कला, विज्ञान, गणित, इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, कानून, मोटिवेशनल, मेडिकल, अध्यात्म, प्रतियोगी परीक्षाओं के स्टडी मटेरियल की पुस्तके भी उपलब्ध है। इसके अलावा साहित्य जगत, उपन्यास और ख्यातिलब्ध लेखकों की पुस्तकों का भी संग्रह रखा गया है। इस तरह डिजीटल लाइब्रेरी में 30 कंप्यूटर सेट उपलब्ध कराए गए है।