RAIPUR. छत्तीसगढ़ में हवाई यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इससे विमानों में भी इजाफा हो रहा है, जिससे यात्रियों को राहत मिलेगी। रायपुर से प्रयागराज व हैदराबाद जाने वाले यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही है, इसलिए सीधी उड़ान भी बढ़ाई जा रही है। इस बीच, रायपुर से दो शहरों के लिए विमान शुरू होने जा रही हैं। 16 अगस्त से प्रयागराज और 23 सितंबर से हैदराबाद के लिए नई उड़ान शुरू होगी।
रायपुर से प्रयागराज और हैदराबाद के लिए फ्लाइट इंडिगो एयरलाइंस की ओर से शुरू की जा रही है। पहली बार रायपुर-बिलासपुर-अंबिकापुर के लिए भी नई उड़ान भी जल्द शुरू की जाएगी। एयरलाइंस से मिली जानकारी के अनुसार 23 सिंतबर से फ्लाइट (6ई6263) हैदराबाद से दोपहर 2.20 बजे उड़ान भरकर 3.55 बजे रायपुर पहुंचेगी। यहां से शाम 4.25 बजे उड़ान भरकर 5.50 बजे हैदराबाद पहुंचेगी।
इस उड़ान को हफ्ते में सातों दिन संचालित किया जाएगा। इसके अलावा रायपुर से अंबिकापुर और बिलासपुर के लिए भी उड़ान शुरू की जाएगी। फ्लाइबिग एयरलाइंस की ओर से इस रूट पर 19 सीटर विमान चलाने की योजना तैयार की जा रही है। बता दें कि केंद्र सरकार की उड़ान योजना के तहत छोटे शहरों के लिए फ्लाइट शुरू की जा रही है।
बताया गया कि प्रयागराज और हैदराबाद की उड़ानों की लिए हमेशा से डिमांड रही है। हर सीजन में यह उड़ानें फुल रहती है। इन शहरों के अलावा रायपुर से जयपुर और राजकोट के लिए भी हवाई सेवा शुरू करने की मांग की जा रही है।