DURG. दुर्ग के शिवनाथ नदी में अचानक बढ़े जल स्तर से फंसे 10 मजदूरों को SDRF ने रेस्क्यू करके सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया है। ये सभी मजदूर भारतमाला प्रोजेक्ट में काम कर रहे थे। मोगरा बैराज से पानी छोड़े जाने के कारण ये सभी फंस गए थे।
दरअसल, SDRF को सूचना मिली थी कि अंजोरा थाना क्षेत्र के ग्राम थनौद में शिवनाथ नदी के बाढ़ में भारत माला प्रोजेक्ट में कार्यरत लगभग 10 लोग फंसे हैं। जिसके बाद एस.डी.आर.एफ की टीम रवाना होकर घटनास्थल पहुंचकर सभी मजदूरों को बरसते बारिश में भी बोट के माध्यम से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
बता दें कि मोगरा बैराज से छोड़े गए 36 हजार क्यूसेक पानी से शिवनाथ नदी का जल स्तर लगातार बढ़ रहा है। ऐसे में जिला प्रशासन ने नदी के तटवर्ती क्षेत्रों को पूर्व में ही अलर्ट जारी किया था।
ऐसे में नदी किनारे बसे ग्राम थनौद के करीब बन रहे भारत माला परियोजना के कर्मचारियों को ठेका कंपनी के द्वारा नहीं हटाया गया था। जिस स्थान पर मजदूर ठहरे हुए थे उसके चारों तरफ पानी भर गया। जिससे वे किसी भी स्थान पर जाने में असमर्थ थे। ऐसे में उनके फंसे होने की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी थी।
बता दें कि इसके पहले बीते दिन ही जिला प्रशासन ने शिवनाथ नदीं के किनारे बसे गांवों में मुनादी कराकर सावधान रहने के हिदायत थी। नदी में बढ़ रहे जलस्तर के कारण प्रशासन ने लोगों को अलर्ट किया था। एक तरफ प्रदेश में हो रही बारिश और दूसरी तरफ बैराज से पानी छोड़े जाने के कारण नदी में बाढ़ आ रही है।