BHILAI. भिलाई के सबसे बड़े म्यूजिक इवेंट में शामिल स्पर्श हॉस्पिटल के गोल्डन मेमोरीज ऑफ बॉलीवुड के पांचवें संस्करण का आयोजन अगले रविवार यानी 21 जुलाई को होगा। कार्यक्रम में बगैर पास के एंट्री मुश्किल होगी। हालांकि फ्री पास रामनगर स्थित स्पर्श मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में उपलब्ध हैं। संगीत प्रेमी अस्पताल जाकर पास ले सकते हैं।
भिलाई का सबसे बड़ा निजी अस्पताल स्पर्श हॉस्पिटल पिछले चार सालों से बॉलीवुड के दिग्गज गायकों की याद में गोल्डन मेमोरीज ऑफ बॉलीवुड कार्यक्रम आयोजित करता आ रहा है। हर साल कार्यक्रम में भीड़ बढ़ती जा रही है। पिछले सालों में संगीत प्रेमियों की उमड़ी भीड़ के बाद यह कार्यक्रम भिलाई के सबसे बड़े म्यूजिक इवेंट में शामिल हो गया।
इस बार भिलाई स्टील प्लांट का ऑफिसर्स एसोसिएशन और मैलोडी मेकर्स ग्रुप भी इस कार्यक्रम में सहभागी बना है। म्यूजिक डॉल्फिन ग्रुप (केबी) का रहेगा। साउंड सिस्टम स्वर संगम का होगा। इस कार्यक्रम में डॉ. दीपक वर्मा, दीपांकर दास, डॉ. रवि शुक्ला, राजदीप चक्रवर्ती, सत्य पांडे, ओपी रजक, संजीव सुधाकरन, श्रीमती लता बर्मन, श्रीमती बी उषा, श्रीमती मंजीता भारद्वाज, श्रीमती बीना संजीव सहित अन्य कलाकार प्रस्तुति देंगे।
आयोजन में ये भी हैं सहयोगी
इस बार के आयोजन में तीरंदाज (tirandaj.com), प्रकाश ज्वैलर्स, सुधीर एक्स-रे एंड डायग्नॉस्टिक, बालाजी ब्लड सेंटर, दीपक एडवरटाइजर्स, संगम डेयरी, डिजिटी स्टोरी, ग्लोबल डिजिटल मीडिया, मिनोचा प्रिंटर्स एंड एडवरटाइजर्स, ड्रीम इवेंट, जलाराम कैटरर्स, चंद्रा नर्सिंग कॉलेज सहयोगी के तौर पर शामिल हैं।