LUCKNOW. UP में सियासत तेज हो गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से मुलाकात करने राजभवन पहुंच गए हैं। हालांकि इसे शिष्टाचार भेंट बताया जा रहा है। इससे पहले योगी ने यूपी में दस विधानसभा सीटों पर होने वाले उप-चुनाव को लेकर मंत्रियों के साथ बैठक की। सीएम ने राज्यपाल को सावरकर पर लिखी गई किताब विनायक दामोदर सावरकर छठा स्वर्णिम पृष्ठ भेंट किया। इससे पहले प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने बुधवार शाम को पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। उन्होंने उत्तर प्रदेश में सरकार-संगठन के बीच मौजूदा खींचतान और लोकसभा चुनाव की रिपोर्ट दी।
दरअसल, लोकसभा चुनाव में भाजपा को हुए सीटों के तगड़े नुकसान के बाद से ही खींचतान देखी जा रही है। भाजपा और सहयोगी पार्टी के नेता उत्तर प्रदेश सरकार के कामकाज पर सवाल उठा रहे हैं। पिछड़ों के सबसे बड़े नेता केशव मौर्य लगातार योगी सरकार पर निशाना साध रहे हैं। वह बार-बार कह रहे हैं कि कार्यकर्ता और संगठन सरकार से बड़ा है।
लोकसभा चुनाव में बड़ी हार के बाद उत्तरप्रदेश भाजपा में बदलाव की खबरें हैं। इस बीच भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने बुधवार, 17 जुलाई को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। चौधरी ने करीब एक घंटे की मुलाकात में लोकसभा चुनाव का फीडबैक दिया। उन्होंने संगठन और सरकार के बीच मौजूदा समय में चल रही खींचतान की रिपोर्ट भी दी है।
वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल, 18 जुलाई को भाजपा मुख्यालय जाएंगे। वे चुनाव तैयारियों में लगे कार्यकर्ताओं से चाय पर चर्चा करेंगे। 2014 और 2019 लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद भी पीएम मोदी भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की थी। यह उनका तीसरा कार्यक्रम है। पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के बीच प्रधानमंत्री आवास में करीब डेढ़ घंटे से बैठक चल रही है। सूत्रों का कहना है कि यूपी की मौजूदा राजनीतिक परिस्थितियों पर मंथन चल रहा है।