INDORE. चंद्रमा मेष राशि में गोचर करेगा। राहुकाल 15:58 से 17:39 बजे तक रहेगा, इस दौरान कोई नया काम शुरू न करें। चंद्रमा के गोचर यानी राशियों में भ्रमण के आधार पर इंदौर के ज्योतिषाचार्य पंडित गिरीश व्यास (pt. girish vyas) बता रहे हैं 02 जुलाई का राशिफल। तीरंदाज (tirandaj.com) पर जानिए आज क्या कह रहे हैं आपके तारे-सितारे……..
मेष – मेष राशि के जातकों का समय अनुकूल रहेगा तथा पुराने किए हुए इन्वेस्टमेंट लाभकारी सिद्ध होंगे। युवा वर्ग को लाभ मिलने के योग हैं तथा मुश्किल समय में भी आपको सहयोगी प्राप्त होंगे। दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग नारंगी एवं शुभांक 3
वृषभ – वृषभ राशि के जातकों का कोई भी निर्णय लेने के पूर्व विचार कर लेना चाहिए तथा दिल की अपेक्षा दिमाग से काम लेना चाहिए उचित होगा। आज व्यापार में किसी प्रकार का नुकसान हो सकता है सावधान रहें। ओम कृष्णाय वासुदेवाय नमो नमः का जाप करें।
शुभ रंग क्रीम एवं शुभांक 1
मिथुन – मिथुन राशि के जातकों को अनुकूल परिस्थितियों का चयन करें तथा अपने प्रयासों को बढ़ाएं लाभ होंगे। नौकरी संबंधी लाभ मिलेंगे तथा शिक्षा के क्षेत्र में भी आपको सही मार्गदर्शन मिलेगा। नारायण कवच का पाठ करें।
शुभ रंग हरा एवं शुभ अंक 2
कर्क – कर्क राशि के जातकों को व्यापार व्यवसाय में लाभ मिलने के योग रहेंगे तथा आपकी एकाग्रता आपके कार्य को पूर्ण करने में सहायक होगी। ज्ञानवर्धक पुस्तकों से आपको लाभ मिलने के योग रहेंगे। ओम नमो भगवते वासुदेवाय नमः का जाप करें।
शुभ रंग सिल्वर एवं शुभांक 5
सिंह – सिंह राशि के जातकों को व्यस्तता के साथ अपने रुके हुए काम भी करने होंगे एवं योग्यता के आधार पर बेहतरीन लाभ मिलने के योग रहेंगे। सफलता आज आपके साथ हैं अपने बॉस से संपर्क भी अच्छे रहेंगे। हनुमान चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग ब्राउन एवं शुभांक 1
कन्या – कन्या राशि के जातकों का समय अनुकूल रहेगा तथा दिनचर्या संबंधी कार्य संपन्न होंगे। अनुभवी लोगों से संपर्क बढ़ेगा तथा दूर दराज व्यक्ति से फोन पर चर्चा लाभकारी रहेगी। ओम नारायणाय नमः का जाप करें।
शुभ रंग फिरोजी एवं शुभ अंक 6
तुला – तुला राशि के जातकों को पुराने अनुभव के साथ आगे बढ़ेंगे तथा विपरीत परिस्थितियों में भी लाभ प्राप्त करने में सफल होंगे। आज सकारात्मक रहना लाभकारी रहेगा तथा आपके कार्यों को बढ़ाएगा। ओम माधवाय नमः का जप करे।
शुभ रंग सफेद एवं शुभांक 3
वृश्चिक – वृश्चिक राशि के जातकों को रुके हुए काम पर ध्यान देना चाहिए तथा अपने कार्य प्रणाली को बढ़ाना चाहिए उचित होगा। प्रतिष्ठित लोगों से मुलाकात करना भी लाभकारी रहेगा। ओम नमः शिवाय का जाप करें।
शुभ रंग गुलाबी एवं शुभ अंक 9
धनु – धनु राशि के जातक आज पुराने रुके हुए काम करने में दिलचस्पी लेंगे एवं पुरानी समस्याओं का निदान करने में भी समर्थ रहेंगे। बेहतर कुछ सीखने का योग है। शिव चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग गोल्डन एवं शुभ अंक 6
मकर – मकर राशि के जातकों को राजनीतिक मामलों में ध्यान देना चाहिए तथा बड़े अधिकारियों से मिलना चाहिए उचित होगा। राजनीतिक कैरियर को बढ़ावा देने के लिए आपको नई योजनाओं को सामने प्रस्तुत करना चाहिए। ओम महादेवाय नमः का जाप करें।
शुभ रंग लाल एवं शुभ अंक 4
कुंभ – कुंभ राशि के जातकों को मांगलिक आयोजन में जाने का अवसर प्राप्त होगा तथा नौकरी से संबंधित मीटिंग में भी आप उपस्थित हो सकते हैं। महत्वपूर्ण लोगों से मिलना भी लाभकारी होगा। नारायण कवच का पाठ करें।
शुभ रंग पीला एवं शुभ अंक 7
मीन – मीन राशि के जातकों को प्रोफेशनल स्टडी के बारे में सोचना चाहिए तथा नए विषयों का चयन करना चाहिए उचित होगा। परिवार जनों के साथ आज खरीदारी कर सकते हैं। दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग आसमानी एवं शुभांक 2