INDORE. चंद्रमा धनु राशि में गोचर करेगा। राहुकाल 17:24 बजे से 19:04 बजे तक रहेगा, इस दौरान कोई नया काम शुरू न करें। चंद्रमा के गोचर यानी राशियों में भ्रमण के आधार पर इंदौर के ज्योतिषाचार्य पंडित गिरीश व्यास (pt. girish vyas) बता रहे हैं 26 मई का राशिफल। तीरंदाज (tirandaj.com) पर जानिए आज क्या कह रहे हैं आपके तारे-सितारे……
मेष – मेष राशि के जातकों को आज अपने व्यापार व्यवसाय में समय व्यतीत करना चाहिए तथा नए प्लान के साथ आगे बढ़ना चाहिए उचित रहेगा। किसी जीव संग्रहालय में जाने का अवसर प्राप्त हो सकता है। शिव चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग हरा एवं शुभांक 3
वृषभ – वृषभ राशि के जातकों को अपने किसी करीबी के साथ इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं तथा प्रॉपर्टी के क्षेत्र में लाभ मिलने के योग रहेंगे। पैतृक संपत्ति मिलने के योग बन रहे हैं। ॐ विष्णवे नमः का जप करे।
शुभ रंग नीला एवं शुभांक 8
मिथुन – मिथुन राशि के जातकों का समय अनुकूल रहेगा तथा सामाजिक गतिविधियां बड़ेगी एवं किसी पद प्रतिष्ठा पर आसीन होने के योग रहेंगे। नौकरी पैसे संबंधी लाभ मिलने के योग बन रहे हैं तथा प्रमोशन के चांस बढ़ेंगे। ॐ राहवे नमः का जाप करें। शुभ रंग पीला एवं शुभांक 3
कर्क – कर्क राशि के जातकों को धार्मिक क्षेत्र से जुड़े हुए कामकाज होने के योग रहेंगे एवं किसी मंदिर की यात्रा हो सकती है। सामाजिक गतिविधियों को बढ़ावा देना लाभकारी रहेगा। ओम नारायण नमः जप करें।
शुभ रंग सिल्वर एवं शुभ अंक 6
सिंह – सिंह राशि के जातकों को किसी अनजान व्यक्ति पर भरोसा नहीं करना चाहिए एवं कर्ज देने से बचना चाहिए उचित रहेगा। प्रॉपर्टी संबंधी मामलों में लाभकारी योग रहेंगे। ओम नमः शिवाय का जाप करें।
शुभ रंग गोल्डन एवं शुभ अंक 9
कन्या – कन्या राशि के जातकों को स्वास्थ्य संबंधी मामलों में लाभ प्राप्त होने के योग रहेंगे तथा किसी सही चिकित्सक से मुलाकात जीवन में परिवर्तन लाएगी। ओम नमो भगवते वासुदेवाय नमः का जाप करें।
शुभ रंग क्रीम एवं शुभांक 8
तुला – तुला राशि के जातकों को अपने बुजुर्गों का सम्मान करना चाहिए तथा माता-पिता के साथ समय व्यतीत करना चाहिए, उचित रहेगा। किसी अनजान व्यक्ति पर भरोसा ना करे। नारायण कवच का पाठ करें।
शुभ रंग आसमानी एवं शुभांक 2
वृश्चिक – वृश्चिक राशि के जातक आज आधुनिक जीवन को बढ़ावा देंगे तथा नए लोगों के साथ समय व्यतीत करेंगे। भौतिकवाद बढ़ेगा तथा वाहन का सदुपयोग करें। हनुमान चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग लाल एवं शुभ अंक 5
धनु – धनु राशि के जातक अपने किसी परिचित से मुलाकात करने के लिए दूर जा सकते हैं तथा व्यापार को बढ़ावा देने के लिए नई टीम के साथ काम कर सकते हैं, जो लाभकारी हो सकती है। नारायण कवच का पाठ करें।
शुभ रंग नारंगी एवं शुभांक 2
मकर – मकर राशि के जातक दूसरों पर आश्रित ना होकर अपने काम स्वयं करेंगे एवं भविष्य की योजनाएं बनाएंगे, जिसमें सफलता हासिल होगी। आर्थिक मामलों में भी समय अनुकूल रहेगा। दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
शुभारंभ पीला एवं शुभ अंक 4
कुंभ – कुंभ राशि के जातकों को आज किसी मांगलिक आयोजनों में जाने का अवसर प्राप्त होगा, जहां आपकी पुरानी मित्र से भेंट हो सकती है। आनंद दायक पल बीतेंगे। ओम् चामुण्डायै नमः का जप करें।
शुभ रंग सफेद एवं शुभांक 4
मीन – मीन राशि के जातकों को कोर्ट कचहरी के मामले से दूरी बनानी चाहिए तथा किसी भी प्रकार की विवाद से बचना चाहिए उचित रहेगा। किसी को कर्ज न देवे अन्यथा नुकसान होने के योग रहेंगे। ओम कृष्णाय वासुदेवाय नमो नमः का जाप करें।
शुभ रंग ग्रे एवं शुभांक 3