BILASPUR. सरकण्डा क्षेत्र में रहने वाली महिला ने लोन महिला समूह से लोन लिया है। अपने पति की बीमारी की वजह से लोन का किश्त जमा नहीं कर पायी। इस पर एक महीने का किश्त लेने पहुंचे युवकों ने महिला के पति की पिटाई कर दी। महिला ने घटना की शिकायत सरकण्डा थाने में की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
बता दें, सरकण्डा के जोगी आवास ईमलीभाठा में रहने वाली पूजा सारथी रोजी-मजदूरी करती है। उन्होंने महिला समूह के माध्यम से 45 हजार रुपये का लोन लिया है।
वे इसका हर महीने दो हजार 420 रुपये किश्त जमा करती हैं। बीते महीने उनके पति सड़क हादसे में घायल हो गए। इसके कारण महिला लोन की किश्त लेने के लिए देवेन्द्र कश्यप और देव वर्मा उनके घर आए।
महिला ने अपने पति के घायल होने की बात कहते हुए किश्त की राशि दे पाने में असमर्थता व्यक्त की इस पर वसूली के लिए आए युवक धमकियां देने लगे। इसका विरोध करने पर युवकों ने उनके पति का गला पकड़कर मारपीट की।
महिला ने बीच-बचाव करने आगे आयी तो युवकों ने उनका हाथ मरोड़ दिया, साथ ही उनसे धक्का-मुक्की की। इसे देख मोहल्ले के लोगों ने किसी तरह बीच-बचाव किया।
मारपीट से घायल महिला ने घटना शिकायत सरकण्डा थाने में की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।