INDORE. चंद्रमा कन्या राशि में गोचर करेगा। राहुकाल 14:03 बजे से 15:42 बजे तक रहेगा, इस दौरान कोई नया काम शुरू न करें। चंद्रमा के गोचर यानी राशियों में भ्रमण के आधार पर इंदौर के ज्योतिषाचार्य पंडित गिरीश व्यास (pt. girish vyas) बता रहे हैं 18 मई का राशिफल। तीरंदाज (tirandaj.com) पर जानिए आज क्या कह रहे हैं आपके तारे-सितारे……..
मेष – मेष राशि के जातकों को खरीदारी करने का अवसर प्राप्त होगा तथा आज बच्चों की उपलब्धि को लेकर कार्य करेंगे एवं अधिक खर्च भी होगा परंतु समय अनुकूल होने से चिंताएं घटेगी। ॐ वासुदेवाय नमः का जप करे।
शुभ रंग काला एवं शुभांक 4
वृषभ – वृषभ राशि के जातक तीर्थ स्थलों में जा सकते हैं वहां का आनंद ले सकते हैं। किसी बड़े मंत्री या अधिकारी से मुलाकात आपके रुके हुए काम बनाएगी तथा संबल प्रदान करेगी। ॐ श्री गणेशाय नमः का जप करे।
शुभ रंग लाल एवं शुभांक 6
मिथुन – मिथुन राशि के जातकों को घर परिवार से दूरियां बनेगी एवं आज दिन फीका फीका सा जाएगा। सामाजिक क्षेत्र में आपको लाभ मिल सकता है तथा शाम होते-होते कोई धन संबंधी लाभ मिलने के योग रहेंगे। ओम् चामुण्डायै नमः का जप करें।
शुभ रंग नारंगी एवं शुभांक 3
कर्क – कर्क राशि के जातकों को राजनीति के क्षेत्र में अच्छे पद मिलने वाले हैं तथा मांगलिक आयोजन में जाने का अवसर भी प्राप्त होगा। सामाजिक गतिविधियां बढ़ेगी। ॐ नमो नारायणा नमः का जप करे
सिंह – सिंह राशि के जातकों को इन्वेस्टमेंट करने से रुकना चाहिए तथा व्यापार में आ रही समस्याओं का उचित हल खोजना चाहिए। मीडिया संबंधी कार्य संपन्न होंगे तथा आज आपका कोई इंटरव्यू हो सकता है। ओम नमः शिवाय ऊं का जप करें।
शुभ रंग हरा एवं शुभांक 2
कन्या – कन्या राशि के जातकों को परिवार के साथ समय बिताने का अवसर प्राप्त होगा तथा आज का दिन खुशियों भरा होगा। बच्चों के साथ कहीं घूमने जा सकते हैं तथा किसी हिल स्टेशन का आनंद ले सकते हैं। ओम नमो भगवते वासुदेवाय नमः का जाप करें।
शुभ रंग ग्रे एवं शुभांक 1
तुला – तुला राशि के जातक आज प्रसन्न रहेंगे तथा सास बहू के बीच में आ रही दरार शांत होगी। आर्थिक लाभ होने के योग रहेंगे तथा व्यापार की रुकावटें समाप्त होगी। नारायण कवच का पाठ करें।
शुभ रंग गुलाबी एवं शुभ अंक 8
वृश्चिक – वृश्चिक राशि के जातकों को किसी से डर कर रहना पड़ेगा तथा आस पड़ोस में विवाद होने के योग रहेंगे। धार्मिक स्थल पर जाना लाभकारी रहेगा। किसी काम की जल्दबाजी न करें। ॐ माधवाय नमः का जप करें।
शुभ रंग सफेद एवं शुभांक 9
धनु – धनु राशि के जातकों को रूकावटो का सामना करना पड़ेगा तथा पति-पत्नी के संबंध में दरार आने की योग रहेंगे। किसी अनजान व्यक्ति से नुकसान हो सकता है सावधान रहें। ओम कृष्णाय वासुदेवाय नमो नमः का जाप करें।
शुभ रंग स्किन एवं शुभ अंक 6
मकर – मकर राशि के जातकों का समय अच्छा रहेगा तथा बड़े इन्वेस्टमेंट करने के लिए आतुर हो सकते हैं। आत्मविश्वास में वृद्धि होगी, जिससे रुके हुए काम बनेंगे। ओम नमः शिवाय का जाप करें।
शुभ रंग का आसमानी एवं शुभ अंक 3
कुंभ –कुंभ राशि के जातक विदेश संबंधी योजनाओं में सफल होंगे तथा राजनीतिक मामलों में लाभ प्राप्त होगा। बड़े पद पर आसीन हो सकते हैं। शिव चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग लाल एवं शुभ अंक 6
मीन – मीन राशि के जातक व्यापार व्यवसाय में अच्छा प्रदर्शन करेंगे तथा आर्थिक लाभ प्राप्त होगा। लंबी दूरी की यात्राएं होंगी तथा व्यापार संबंधी यात्राएं भी सफल होगी। दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग कला एवं शुभांक 2