BILASPUR. गुरुघासीदास विश्वविद्यालय में ठेकेदार के कर्मचारी के सीसीटीवी कैमरा चोरी करने का मामला सामने आया है। कर्मचारी ने सीसीटीवी चोरी तो किया ही उसने कुछ कैमरे को अपने पास रखा और कुछ कैमरे को बेच दिया। चोरी की शिकायत पर जांच कर रही पुलिस ने ठेकेदार के एक कर्मचारी के साथ दो खरीदार को गिरफ्तार किया है। आरोपित ने दर्जन भर से ज्यादा कैमरे चुराए थे।
बता दें, तेलीपारा निवासी विद्याचरण अग्रवाल ठेकेदार है। वे गुरुघासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय में पेटी कांट्रेक्टर के तौर पर बिल्डिंग निर्माण और सीसीटीवी लगाने का काम कर रहे है।
ठेकेदार का कर्मचारी सीसीटीवी ब्याॅज हास्टल के नवनिर्मित बिल्डिंग के एक कमरे में रखकर नौ अप्रैल की शाम रखकर अपने घर चला गया था। दूसरे दिन ठेकेदार का कर्मचारी आकाश गोस्वामी कैमरे लगाने के लिए आया।
इस दौरान कमरे के दरवाजे का ग्लास टूटा हुआ था। कमरे के अंदर से सीसीटीवी कैमरे गायब थे। कर्मचारी ने इसकी जानकारी ठेकेदार को दी। इस पर ठेकेदार ने कोनी थाने में चोरी की शिकायत की।
ठेकेदार के शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। प्राथमिक पूछताछ के बाद पुलिस ने ठेकेदार के कर्मचारी सूरज साहू निवासी भरनी परसदा को हिरासत में ले लिया।
पूछताछ में वह गोलमोल जवाब दे रहा था। इस पर उसे थाने लाया गया। पुलिस थाने में कड़ाई से पूछने पर उसने चोरी के सीसीटीवी कैमरे को बेचने की जानकारी दी।
वहीं कुछ कैमरे को अपने पैरावट में छिपाए रखने की बात कही। निशान देही पर कैमरे को कब्जे में लिया गया। आरोपित को न्यायालय में पेश किया गया।
चोरी का माल खरीदने वाले भी गिरफ्तार
पुलिस को आरोपित ने बताया कि उसने कैमरे सेमरताल में रहने वाले दुकान संचालक अक्षय कुमार साहू को बेचा है। वहीं कुछ कैमरे को पैरावट में छिपाया है। उसके बताए मुताबिक बेचे गए कैमरे व खरीदार को गिरफ्तार किया गया।