भिलाई। दशहरे के अवसर पर शुक्रवार को भिलाई की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। करीब 50 फीट के रावण का दहन देखने के लिए बड़ी संख्या में भीड़ जुटी। अनोखी बात ये रही कि भीड़ काफी हद तक कोरोना गाइड लाइन का पालन करती दिखी। रावण दहन से पूर्व राम कथा का भी आयोजन किया गया।
श्री श्री दुर्गा पूजा एवं दशहरा उत्सव समिति हाउसिंग बोर्ड द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की शुस्र्आत कान्हा महाराज की रामकथा से हुई। समिति के अध्यक्ष धर्मेन्द्र यादव के अनुसार कार्यक्रम का आयोजन कोविड गाइड लाइन के अनुसार किया गया। लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर कार्यक्रम में आने वालों की न केवल तापमान की जांच कराई गई, बल्कि जगह-जगह सेनेटाइजर और मास्क की भी व्यवस्था की गई। समिति 32 साल से दशहरा उत्सव का आयोजन कर रही है। इस साल पहली बार भारी भीड़ जमा हुई। करीब पचास फीट के रावण का दहन देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। भिलाई के कान्हा जी महाराज ने रावण वध की कथा सुनाई और लोगों से अपने भीतर बैठे रावण को संयम और संतोष के माध्यम से मिटाने का आह्वान किया।
(TNS)