ISRAEL PROTEST. गाजा में हमास के खिलाफ चल रही लड़ाई के बीच इजराइल में सरकार के खिलाफ बहुत बड़ा प्रदर्शन शुरू हो गया है और प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के इस्तीफे की मांग को लेकर हजारों लोगों ने कई शहरों में प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है।
गाजा में बंधक बनाए गए सभी बंधकों की रिहाई और इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को पद से हटाने की मांग को लेकर शनिवार को हजारों प्रदर्शनकारी इजरायल के तेल अवीव, येरूशलम, कैसरिया, रानाना और हर्जलिया शहरों में सड़कों पर उतर आए हैं।
एंटी-गवर्नमेंट प्रदर्शन किया
प्रदर्शनकारियों ने राजधानी तेल अवीव में कपलान स्ट्रीट पर आयोजित प्रदर्शनों में तत्काल देश में आम चुनाव कराने का आह्वान किया है। रैली के एक वीडियो में पुलिस अधिकारियों को शहर के किर्या सैन्य मुख्यालय में प्रवेश द्वारों में से एक बिगिन गेट पर प्रदर्शनकारियों को पीछे हटाने की कोशिश करते हुए देखा गया है।
अक्टूबर से जारी है युद्ध
हमास ने 7 अक्टूबर को दक्षिणी इजराइल पर हमला किया था और 1200 से ज्यादा लोगों की हत्या कर दी थी। जबकि करीब ढाई सौ से ज्यादा लोगों का अपहरण कर लिया था। इसके बाद इजराइल ने गाजा पट्टी पर हमला कर दिया था। हालांकि पिछले 6 महीने से चल रही लड़ाई के बाद भी सवा सौ से ज्यादा बंधकों की रिहाई नहीं हो पायी है।
जिसको लेकर प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ भारी गुस्सा है। प्रदर्शन के दौरान लोगों के हाथ में जो बैनर्स थे उनमें कहा गया था कि सरकार के भंग होने तक हम वापस घर नहीं जाएंगे।
तेल अवीव में होस्टेजज स्क्वायर पर आयोजित एक अलग रैली में हमास की कैद से बच कर आए लोगों ने इजरायली अधिकारियों से गाजा में अभी भी रखे गए सभी बंधकों को फौरन घर लाने का आग्रह किया।
बंधकों की रिहाई की मांग को लेकर बनाए गए एक संगठन ने शनिवार को एक बयान में कहा है कि सभा को अगले सप्ताह इजराइल की संसद नेसेट के सामने यरूशलेम में ट्रांसफर किया जाएगा।