BILASPUR. सरकण्डा क्षेत्र में 12वीं कक्षा की छात्रा ने चूहा मार दवा खाकर आत्महत्या कर ली है। छात्रा ओपन स्कूल का एग्जाम दिलाने के लिए घर से निकली थी। घर लौटते ही उसने परिजनों को चूहा मारने की दवाई खाने के बारे में बताया। इसके बाद परिजनों ने उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। आत्म हत्या के कारण का पता नहीं चला है लेकिन परिजन शिक्षक पर डांटने का आरोप लगा रहे है।
बता दें, मामला सरकण्डा थाना क्षेत्र का है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक तखतपुर के टिकरीपारा निवासी छोटेलाल गंधर्व अपने परिवार के साथ पुराना सरकण्डा में माता चैरा के पास रहते है। उनकी बेटी कल्पना गंधर्व जिसकी उम्र 18 वर्ष है और वह 12वीं की छात्रा है जो ओपन स्कूल के माध्यम से एग्जाम दे रही थी।
21 मार्च को छात्रा अपने परीक्षा सेंटर राजेन्द्र नगर एग्जाम देने के लिए गई थी। वहां से आते समय उसने चूहा मार दवा खा कर आत्म हत्या कर ली। परिजनों के मुताबिक कल्पना परीक्षा देकर शाम करीब पांच बजे घर लौटी।
इसी दौरान वह रो रही थी। उसकी छोटी बहन ने रोने का कारण पूछा तो उसने चूहा मार दवा खाने के विषय में बताया। जिसके बाद उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
हालत गंभीर होने के कारण उसे प्रथम अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहां भी उसकी स्थिति में सुधार नहीं हुआ और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस को सूचना मिलने पर शनिवार को पुलिस ने शव का पंचनामा कार्रवाई की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
परिजनों ने लगाया टीचर पर डांटने का आरोप
परिजनों ने छात्रा के आत्महत्या की वजह बताते हुए पुलिस से कहा कि टीचर के डांटने व मारने पर उसने ऐसा कदम उठाया है। जिसकी जांच कर कार्रवाई की जाए।