RAIPUR. छत्तीसगढ़ में बेरोजगारों को लगातार अफसर मिल रहे हैं। इसी क्रम में राष्ट्रीय आयुष मिशन अंतर्गत राज्य आयुष सोसायटी कार्यालयों में आयुष चिकित्सक, योग चिकित्सक, हॉस्पीटल एडमिनिस्ट्रेटर जैसे विभिन्न पदों पर संविदा भर्ती होगी। इन पदों पर ऑफलाइन आवेदन करना होगा।
इन पदों के लिए इच्छुक अभ्यर्थी डाक या स्पीड पोस्ट के माध्यम से कार्यालय, राष्ट्रीय आयुष मिशन संचालनालय आयुष, इंद्रावती भवन, तृतीय तल, ब्लॉक -1, अटल नगर नवा रायपुर, छत्तीसगढ़ के पते पर आवेदन भेज सकते हैं।
विभाग की वेबसाइट www.cghealth.nic.in पर फॉर्म उपलब्ध है। 5 अप्रैल तक आवेदन किए जा सकेंगे।
गौरतलब है कि राज्य आयुष सोसायटी कार्यालयों में कुल 173 पदों पर भर्ती होगी। इनमें आयुष चिकित्सक (पोस्ट ग्रेजुएट) के 28 पद, आयुष चिकित्सक (ग्रेजुएट) के 20 पद, योग चिकित्सक के 36 पद, फार्मासिस्ट के 52 पद, पंचकर्म थेरेपिस्ट के 3 पद, मल्टीपर्पस वर्कर के 12 पद, हॉस्पीटल एडमिनिस्ट्रेटर के 1 पद, डिविजनल प्रोग्राम मैनेजर के 5 पद, मॉनिटरिंग एंड इवैल्युएशन कंसल्टेंट के 5 पद, डाटा एसोसिएट के 5 पद, डाटा एंट्री ऑपरेटर 5 और डाटा एंट्री ऑपरेटर (एसपीएमयू) के 1 पद शामिल हैं।
आयुष चिकित्सक के तहत आयुष, होम्योपैथी और यूनानी तीनों के लिए अलग-अलग पद हैं। इसी तरह फार्मासिस्ट के लिए भी तीनों के पद शामिल हैं। इसकी विस्तृत जानकारी विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
आयुर्वेदिक कॉलेज के पदों की लिस्ट पर दावा आपत्ति आज तक
गवर्नमेंट आयुर्वेद कॉलेज में फोर्थ ग्रेड के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों की पात्र-अपात्र सूची पर दावा आपत्ति 15 मार्च शाम 5 बजे तक किए जा सकते हैं। कार्यालय प्राचार्य, शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय, रायपुर में आकर ऑफलाइन दावा आपत्ति कर सकते हैं। गौरतलब है कि पिछले साल प्यून के 4, लैब अटेंडेंट के 1, स्वास्थ्य कार्यकर्ता के 2, फ़र्राश के 1 और चौकीदार के 4 पदों पर भर्ती निकली थी। प्राप्त आवेदनों के आधार पर अभ्यर्थियों की पात्र-अपात्र सूची कॉलेज की वेबसाइट www.gacraipureg.in पर उपलब्ध है।