BILASPUR. चाकू या नुकीली चीजें साथ लेकर घूमने वाले सावधान हो जाइए यदि किसी के पास से चाकू या नुकीली चीज मिली तो हत्या की कोशिश का केस दर्ज हो जाएगा। अक्सर गुंडागर्दी व अपनी पहुंच का रौब जमाने वाले अपने साथ हथियार रखते है, लेकिन अब कोई भी बच नहीं पाएगा। शहर के नए पुलिस कप्तान ने निर्देश जारी किया है।

बता दें, जिले के नए पुलिस कप्तान रजनेश सिंह ने साफ-साफ निर्देश दिया है कि किसी भी अपराध में यदि चाकू या कोई धारदार वस्तु का इस्तेमाल आदतन बदमाश व अपराधी द्वारा की जाती है तो थानेदार व विवेचक इसे गंभीरता से लें और इस मामले में गंभीर धाराओं के तहत अपराध दर्ज करें,

ताकि अपराधियों में कानून का डर पैदा हो सके। जिससे आम जनता में पुलिस व कानून के प्रति विश्वास बढ़ सके और जिले में चाकूबाजी व अन्य अपराधिक गतिविधियों पर नकेल लगाई जा सके।

लापरवाही बर्दास्त नहीं करने चेतावनी
एसपी सिंह ने थानेदारों और विवेचकों को साफ-साफ चेतावनी दी है कि किसी भी अपराध में यदि चाकू या नुकीली वस्तु का उपयोग होता है अथवा आदतन अपराधी कोई वारदात को अंजाम देते है तो इसे गंभीरता से लेने कहा है सख्त कार्रवाई भी करने कहा है।

यदि थानेदार या विवेचक लापरवाही बरतते है तो उन पर भी विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

वसूली बाजों पर होगी कार्रवाई
जिले के कई रसूखदार व चर्चित पुलिसकर्मी है। जिन पर हमेशा से वसूली व अवैध उगाही के आरोप लगते रहे है। इसके अलावा कुछ ऐसे भी आरक्षक व हवलादर है जो बरसों से थानों व ब्रांच में अंगद के पांव की तरह जमे हुए है और वहां से एकतरफा वसूली का काम कर रहे हैं।

वे अवैध कारोबारियों से वसूली करते है उन पर भी सख्त कार्रवाई करने की बात कहीं है।





































