RAIPUR. रायपुर में किसान महाकुंभ को संबोधित करते हुए केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि 25 करोड़ लोग गरीबी के संकट से बाहर आ चुके हैं। यह मैं नहीं बल्कि नीति आयोग कह रहा है। इस बार आप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार बनाइए हिंदुस्तान में हम लोग एक भी गरीब नहीं रहने देंगे।राजनाथ सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि स्वागत एकतरफा नहीं होता। मैं भी शीश झुका कर आपका अभिनंदन करता हूं। पहली बार विष्णुदेव साय को इतने प्रभावी रूप से बोलते देख रहा हूं। इनके नेतृत्व में छग बहुत आगे जायेगा। हमने राज्य बनाया है, विकास की पटरी पर बीजेपी ही लाएगी।
भगवान प्रवीर, गुंडाधुर और वीर नारायण सिंह की धरती है। छग के चप्पे चप्पे और संस्कृति से परिचित हूं। यह किसान का गढ़ है, सामर्थ का गढ़ है। 5 साल जो विकास रुका है, उसे सीएम साय ही ठीक कर सकते हैं। 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आए, ऐसा अब तक कभी नहीं हुआ। फिर से मोदी की सरकार बनाए, हम एक भी गरीब नहीं रहने देंगे। सभी किसान को 1 साल के भीतर सॉइल हेल्थ कार्ड मिलेगा, ये हमारा वादा है।
राजनाथ ने कहा कि अमेरिका में 1 बोरी यूरिया 3 हजार की है। भारत इकलौता देश है जो 300 में देता है। समय लगेगा, लेकिन किसान को परेशान नहीं होने देंगे। छग में मिलेट प्रचुर मात्रा में होता है। यहां के किसान मोटा अनाज खाते हैं। उनके सम्मान में मोदी और मैं भी मोटा अनाज खाते हैं। जहां से सारी उम्मीदें खत्म हो जाती है। वहीं से मोदी की गारंटी शुरू हो जाती है। कांग्रेस तुष्टिकरण की राजनीति करती है। बीजेपी इंसाफ और इंसानियत की राजनीति करती है।
यूक्रेन युद्ध में 26 हजार स्टूडेंट फंसे थे। हमारे पीएम रूस, अमेरिका और यूक्रेन के राष्ट्रपति से बात की। 4 घंटे युद्ध रोक दिया गया, और छात्र बाहर आ गए। 10 साल से हमारी सरकार चल रही। कोई मां का लाल नहीं कह सकता, मोदी या किसी मंत्री पर भ्रष्टाचार का आरोप है।
लोकसभा चुनाव से पहले किसानों को एक बार फिर साधने के लिए भारतीय जनता पार्टी की ओर से किसान महासम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें पूरे छत्तीसगढ़ से किसान शामिल होंगे । इस सम्मेलन के लिए भव्य पंडाल बनाया गया है । इस सभा के माध्यम से भाजपा ने एक नया नारा दिया है, जय जवान जय किसान के साथ अब जय विज्ञान, जय अनुसंधान भी जोड़ दिया गया है ।
सभा स्थल में एक अनोखी रंगोली भी तैयार की गई है । इस रंगोली में छत्तीसगढ़ में पैदा होने वाले मिलेट्स यानी मोटे अनाज और सब्जियों का उपयोग भी किया गया है । मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ में धान की फसल होती है लेकिन इस रंगोली के माध्यम से किसानों को बाकी अनाज और दूसरी सब्जियों के फसल के बारे में भी जागरूक करने का प्रयास किया गया है।इसके पहले किसान महाकुंभ में शामिल होने के लिए देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रायपुर पहुंचे। रायपुर एयरपोर्ट में सीएम विष्णु देव साय ने उनका स्वागत किया ।
एयरपोर्ट से राजनाथ सिंह सीधे पूर्व सीएम और विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह से मिलने उनके निवास पर गए । इसके साथ ही केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अग्रसेन धाम पहुंचे। मंत्री बृजमोहन अग्रवाल की माताजी के तेहरवी कार्यक्रम में शामिल हुए।