BILASPUR.सेंदरी के रिवर व्यू काॅलोनी में रहने वाली एक 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला की स्वाइन फ्लू से मौत हो गई है। इससे स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में आ गया है। विभाग ने अलर्ट भी जारी कर दिया है। ताकि लोग सर्तक रहे और उपचार में किसी तरह का लापरवाही न करें।


बता दें, अभी तक कोरोना के डर से लोग निकल नहीं पाए है वहीं इसी बीच सेंदरी में बुजुर्ग महिला के स्वाइन फ्लू से हुए मौत की खबर से लोगों में डर का माहौल है। महिला का उपचार अपोलो अस्पताल में चल रहा था। जिसकी मंगलवार को मौत हो गई।


सीएमएचओ डाॅ.अनिल श्रीवास्तव ने जानकारी दी है कि 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला की पिछले सप्ताह तबीयत खराब हो गई थी और उसकी सर्दी-खांसी की समस्या बढ़ती जा रही थी। ऐसे में उसे आठ फरवरी को स्वजन ने अपोलो अस्पताल में भर्ती काया। लगातार उपचार के बाद भी उनकी हालत में सुधार नहीं हो रहा था।


ऐसे में 11 फरवरी को स्वाइन फ्लू से संक्रमित होने की आशंका को लेकर उसका स्वाइन फ्लू टेस्ट कराया गया। इसमें उनके स्वाइन फ्लू पाजिटिव होने की पुष्टि हुई। इसके बाद उनके इलाज की पद्धति बदली गई, लेकिन उसका कोई भी लाभ नहीं मिला और 13 फरवरी की सुबह इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया अलर्ट
स्वाइन फ्लू से मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी किया है। टीम मृतका के परिवार व उनसे मिले लोगों के सैंपल कलेक्ट कर जांच करेगी। यदि कोई और भी स्वाइन फ्लू से संक्रमित मिलता है तो उसके उपचार की व्यवस्था कर नियंत्रण कार्य तेज किया जाएगा।




































