BILASPUR.प्रापर्टी खरीदी-बिक्री का काम काफी तेजी से बढ़ रहा है। लोग भी अपना पैसा प्रापर्टी में लगाने में रूचि ले रहे है। वहीं प्रापर्टी खरीदी-बिक्री में गड़बड़ी का एक मामला सामने आया है। जिसमें करोड़ों की जमीन को कोटवार व उसके बेटे ने कौड़ियों के दाम में सौदा कर दिया। लेकिन रजिस्ट्री के बजाए फिर दूसरे को बेचने का प्रयास करते रहे। खरीदार को इसकी भनक लगी तो पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



बता दें, सिविल लाइन क्षेत्र के राजेन्द्र नगर में रहने वाले राहुल यादव जमीन खरीदी-बिक्री का काम करते है। इसी संबंध में उनकी पहचान मंगला कोटवार प्रमिला मानिकपुरी और उसके बेटे रूपदास मानिकपुरी से हुई थी। इस दौरान कोटवार प्रमिला मानिकपुरी ने मंगला स्थित करीब एक एकड़ जमीन को पांच लाख 51 हजार रूपये में बेचने की बात कहीं।

सौदे के तहत राहुल ने अप्रैल 2021 में एग्रीमेंट कर 11 हजार रूपये एडवांस दे दिया। एग्रीमेंट के बाद कोटवार और उसका बेटा जमीन की रजिस्ट्री करने में टालमटोल करने लगे। इसी बीच राहुल को पता चला कि कोटवार और उसका बेटा मिलकर जमीन को दूसरे के पास बेचने का प्रयास कर रहे है। धोखाधड़ी से बचने के लिए राहुल ने इश्तहार जारी करवाया।


राहुल ने अपनी शिकायत में बताया कि तत्कालीन तहसीलदार और पटवारी ने कोटवार को धमकाते हुए अपने हिस्से की मांग की। हिस्सा नही ंदेने पर कोटवार को बर्खास्त कराने की धमकी। पीड़ित ने पूरे मामले की शिकायत सिविल लाइन थाने में की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।




































