AMBIKAPUR. अंबिकापुर के एक दिवसीय प्रवास पर पहुंचे छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने कांग्रेसी नेताओं एवं पूर्व मंत्रियों के घर पर पड़ रहे ED एवं IT के छापों पर बड़ा बयान दिया है। सचिन ने कहा कि हम किसी जांच से नहीं डरते हैं, लेकिन यह एकतरफा कार्रवाई है। जो भी सही है वह जांच में निकलकर सामने आयेगा।
अंबिकापुर में पिछले 4 दिनों से इनकम टैक्स की टीम पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत एवं उनके करीबियों के निवास पर डटी हुई है और लगातार जांच की जा रही है इसके अलावा अन्य जगहों पर ईडी और आईटी की जांच चल रही है।
इन एजेंसियों द्वारा की जा रही कार्रवाई पर सचिन पायलट ने कहा कि सरकार चुनाव जीतने के बाद अपना मेनिफेस्टो भूल गई है और उस पर काम नही हो रहा है बल्कि जांच करा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम किसी जांच से नही डरते हैं और जो भी तथ्य हैं वो जांच में सामने आएगा क्योंकि जनता सब जानती है।
छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी एवं कांग्रेस नेता सचिन पायलट आज अपने एक दिवसीय प्रवास पर अंबिकापुर पहुंचे यहां उन्होंने राजीव भवन में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनकी मीटिंग ली।
उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के भारत न्याय यात्रा को लेकर रोड मैप पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से काफी लंबी चर्चा की। उनके साथ प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष दीपक बैज,पूर्व मंत्री शिव डहरिया,चरणदास महंत,डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम,प्रीतम राम एवं देवेंद्र यादव समेत अन्य कांग्रेसी नेता मौजूद थे।
सचिन पायलट ने राजीव भवन अंबिकापुर में समस्त कांग्रेसी नेताओं की बैठक ली इसमे सरगुजा के अलावा, सूरजपुर एवं बलरामपुर के कांग्रेसी नेता पहुंचे हुए थे। छग के रायगढ़ से 8 फरवरी को राहुल गांधी की न्याय यात्रा छग में एंट्री करेगी और 13 फरवरी को अंबिकापुर में वे एक विशाल जनसभा को सम्बोधित करेंगे।
राहुल गांधी के न्याय यात्रा के रोडमैप को ही जानने के लिए छग के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट सड़क मार्ग से यहां पहुंचे हुए थे और हर मामले पर चर्चा किया। उन्होंने मीडिया को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस न्याय यात्रा से कांग्रेस पार्टी को जरूर लाभ पहुंचेगा और लोकसभा में कांग्रेस मजबूत होगी। लोगों को न्याय मिले यही इस न्याय यात्रा का प्रमुख उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में कई जगहों पर कांग्रेस की हार जरूर हुई है लेकिन वोट का प्रतिशत कम नहीं है इसलिए हमारा आत्मविश्वास टूटा नहीं है।