BILASPUR.राम भक्तों के रेलवे के द्वारा आस्था स्पेशल ट्रेन चलाए जाने का निर्णय लिया गया था। जिसके लिए बुकिंग भी हो रही थी। यह ट्रेन 31 जनवरी को गोंदिया से रवाना होनी थी लेकिन अचानक से ट्रेन कैंसिल कर दी गई। जिसके बाद भक्तों में मायूसी छा गई। महाराष्ट्र 1300 से अधिक ने टिकट बुक कर लिया था। लेकिन अब रेल प्रशासन इस ट्रेन को 4 फरवरी को रवाना करने की बात कह रहे है।
बता दें, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर जोन से चलने वाली पहली आस्था स्पेशल ट्रेन को कैंसिल कर दिया है। ये ट्रेन 31 जनवरी को गोंदिया से रवाना होने वाली थी अब इसे 4 फरवरी को दुर्ग से रवाना करने की बात कहीं जा रही है। रेलवे ने अभी तक ट्रेन कैंसिल करने का कारण स्पष्ट नहीं किया है। राम भक्तों की आस्था को देखते हुए 6 आस्था स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला रेलवे ने लिया था।
सरकार ने की है घोषणा
रामभक्तों को अयोध्या तक पहुंचाने के लिए सरकार ने आस्था स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की। इस ट्रेन का टिकट और कैटरिंग की जिम्मेदारी आईआरसीटीसी को दी गई है। टिकट की बुकिंग आने-जाने दोनों की होगी।
4 फरवरी को दुर्ग से रवाना
31 जनवरी को कैंसिल हुए आस्था स्पेशल के बाद अब रेलवे ने 4 फरवरी को दुर्ग से 08203 गाड़ी संख्या के साथ 11.10 बजे रवाना करने की बात कही है। यह ट्रेन 11.45 बजे रायपुर, 12.38 बजे भाटापारा और 13.50 बजे उस्लापुर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। 15.25 बजे पेंड्रारोड और कटनी, सतना, प्रयागराज और सुल्तानपुर रेल स्टेशन में ठहरते हुए 5 बजे अयोध्याधाम पहुंचेगी। वापसी यह ट्रेन 6 फरवरी को अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन से रवाना होगी।