RAIPUR. छत्तीसगढ़ में नई सरकार बनने के बाद अब प्रशासनिक फेरबदल भी जारी है। इस बीच, 1999 बैच के आईएएस अफसर सोनमणि बोरा को प्रमोट किया गया है। इसके अलावा 2011 बैच के 10 अफसरों को भी पदोन्नत किया है। इस संबंध राज्य सरकार के निर्देश के बाद प्रशासन विभाग ने आदेश जारी किया है।

राज्य सरकार ने 25 वर्ष की सेवा अवधि पूर्ण करने वाले IAS अधिकारी सोनमणि बोरा को पे मैट्रिक लेवल 15 में पद्दोनत किया है। वही 2011 बैच के 10 आईएएस अधिकारियों पे मैट्रिक लेवल 13 पर प्रमोशन किया है। बता दें कि प्रदेश में बीजेपी सरकार बनने के बाद से लगातार तबादले हो रहे हैं।

गौरतबल है कि प्रदेश के चार आईएएस को प्रमोशन दिया गया है। इन अधिकारियों को प्रमुख सचिव से एडिशनल चीफ सेकेटरी के पद पर प्रमोट किया गया है। प्रमोट होने वाले इन अधिकारियों में मनोज पिंगुआ, ऋचा शर्मा, निधि छिब्बर, विकासशील को ACS बनाया गया है। ये चारों अधिकारी 1994 बैच के है।






































