BHILAI. विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं। रविवार यानी कल 3 दिसंबर को हुई वोटों की गिनती में वैशाली नगर से BJP के रिकेश सेन को जीत मिली है। रिकेश सेन ने कांग्रेस से मुकेश चंद्राकर को 40074 वोटों से हराया है। यह जीत अब तक की सबसे बड़े अंतर की जीत मानी जा रही है। कांग्रेस का कोई भी प्रत्याशी इतने वोटों के फर्क से नही हारा हैं।
आपको बता दें, इससे पहले 2018 में हुए चुनाव में भाजपा ने यहां से विद्या रतन भसीन को चुनावी मैदान में उतारा था। उनके विपक्ष में कांग्रेस की ओर से बदरुद्दीन कुरैशी चुनाव लड़ रहे थे। भाजपा पार्टी के उम्मीदवार को 70 हजार से अधिक वोट मिले थे। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी के खाते में 54 हजार से कुछ अधिक वोट आए थे। उस दौरान भाजपा ने 18 हजार से अधिक वोटों के अंतर से वैशाली नगर की सीट अपने नाम की थी।
इसके बाद 2023 में हुए चुनाव में वैशाली नगर से भाजपा ने पांच साल पार्षद रह चुके रिकेश सेन को प्रत्याशी के रूप में उतारा। इतने सालों में रिकेश सेन ने जनता को पार्षद के रूप में सेवा दी।वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र सीट बीजेपी का गढ़ माना जाता था और रिकेश सेन की जीत के बाद यह एक बार फिर साबित हो चुका है।
रिकेश सेन को भाजपा से टिकट मिलने पर भारतीय जनता पार्टी के जमीन स्तर के कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध भी किया गया। यहां तक कि भारतीय जनता पार्टी के बागी संगीता केतन शाह एवं जेपी यादव भी उनके खिलाफ जंग में उतर गए। लेकिन 3 दिसंबर यानी रविवार को वैशाली नगर से भाजपा प्रत्याशी रिकेश सेन ने 98 हजार से अधिक वोटों से जीत हासिल कर सब को करारा जवाब दिया है।
मुकेश चंद्राकर के साथ लगाई चाय की चुस्की
चुनावी जंग जीतने के बाद रिकेेश सेन विपक्ष में खड़े रहे मुकेश चंद्राकर के यहां चाय पीने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने चुनाव से जुड़े तमाम मुद्दों पर चर्चा की। मुकेश चंद्राकर ने रिकेश सेन को वैशाली नगर से जीत हासिल करने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।