RAIPUR. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में नामांकन दाखिल करने का आज आखिरी दिन था ऐसे में प्रदेश के तमाम दिग्गज नेताओं ने आज अपना नामांकन दाखिल किया । वहीं रायपुर पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय नामांकन दाखिल करने बुलेट से अपनी पत्नी के साथ पहुंचे उनके इस वीडियो ने तमाम लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा।
रायपुर पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय अपने अनोखी प्रदर्शन और प्रचार के हथकंडों के लिए जाने जाते हैं। फिर चाहे छात्र राजनीति के वक्त के विरोध प्रदर्शन हो या अब विधायक के तौर पर जनसंपर्क या प्रचार अभियान हो। आज नामांकन दाखिल करने के आखिरी दिन अपनी पत्नी को बुलेट पर बिठाकर खुद चलते हुए नामांकन दाखिल करने पहुंच गए। जब उनसे पूछा गया तो बोले कि समर्थकों के साथ रैली इतनी लंबी थी कि जाम में फंस गए। समय खत्म हो रहा था, लगा कहीं नामांकन छूट न जाए इसलिए श्रीमती जी के साथ बुलेट से निकल आए।
नामांकन के आखिरी दिन आज प्रदेश के सभी निर्वाचन कार्यालओं में गहमा गहमी नजर आई। बड़े दलों के प्रत्याशियों समेत निर्दलीयों ने भी अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन की वजह से आज प्रदेश के अलग-अलग जिलों में वीआईपी नेताओ का दौरा भी रहा। सीएम भूपेश बघेल के नामांकन में जहां कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी शामिल हुई तो वहीं रायगढ़ में भी केंद्रीय मंत्री की मौजूदगी में ओपी चौधरी ने अपना नाम-निर्देशन पत्र जमा किया। इसी तरह बलरामपुर में भी भोजपुरी सुपरस्टार निरहुआ के साथ भाजपा के कैंडिडेट्स निर्वाचन कार्यालय पहुंचे। सभी रैलियां एक तरह से सियासी पार्टियों का शक्ति प्रदर्शन ही रहा।
इस सबके बीच सबसे ज्यादा जिस नेता के नामांकन रैली ने सुर्खिया बटोरी वह रही रायपुर दक्षिण से कांग्रेस के प्रत्याशी विकास उपाध्याय की रैली। इस रैली के माध्यम से विकास उपाध्याय ने शक्ति प्रदर्शन भी किया। विकास उपाध्याय ने कार्यकर्ताओं की फ़ौज के साथ अपना नामांकन दाखिल किया। इसी दौरान वह कभी स्कूटी और कभी बुलेट पर नजर आएं। इतना ही नहीं बल्कि दोनों ही दुपहिए में सवारी के दौरान उनकी पत्नी भी उनके साथ बाइक पर सवार रही।
देखें वीडियो