BILASPUR. विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 85 विधानसभा पर प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है। वहीं अभी कांग्रेस पार्टी की भी लिस्ट एक-दो दिन में आने की उम्मीद है।
चुनाव में साहू समाज के प्रत्याशियों के नाम कम होने व कांग्रेस से भी साहू समाज के लोगों को टिकट न मिलने पर साहू समाज एक बड़ा कदम उठाने का सोच रहा है। जिला बिलासपुर साहू समाज के पदाधिकारियों ने इसी बात को लेकर प्रेस वार्ता कर अपनी बात कही। जिला महामंत्री पप्पू साहू ने कहा कि बिलासपुर में जिला साहू मतदाताओं को हमेशा की तरह एक बार फिर से ठगा जा रहा है।
कहने को तो जाति समीकरण को बैठाकर सीट दिन जाने की बात हो रही है। लेकिन दोनों पार्टियां हर बार समीकरण से हटाकर साहू समाज को हाशिए पर रख देती है। इस बार भी ऐसा होने की उम्मीद है। दोनों पार्टियां साहू समाज के मांगों को गंभीरता से लेना होगा। यदि ऐसा नहीं किया गया तो समाज की ओर से निर्दलीय प्रत्याशी उतारने को मजबूर होगी।
बिलासपुर विधानसभा में है अधिक संख्या
उन्होंने बताया कि राज्य भर में सबसे ज्यादा साहू बिलासपुर विधानसभा में निवास करते है। यहां हमारी संख्या अधिक है। बिल्हा, तखतपुर, बिलासपुर, मस्तूरी, बेलतरा जैसे विधानसभा में हजारों की संख्या में साहू परिवार निवासरत है। ऐसे में यदि टिकट साहू समाज के उम्मीदवारों को नहीं देने पर निर्दलीय प्रत्याशी उतारा जाएगा। खास तौर पर इन जगहों पर साहू समाज के चेहरे निर्दलीय के रूप में मैदान में उतारेंगे।