RAIPUR. आगामी विधानसभा चुनाव के पहले कांग्रेस पार्टी नेताओं का छत्तीसगढ़ दौरा जोरों पर है। इसी क्रम में सांसद राहुल गांधी आज छत्तीसगढ़ दौरे पर है। राहुल गांधी रायपुर पहुंच चुके है जहां स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर सीएम बघेल ने उनका स्वागत सत्कार किया है।
राहुल गांधी बिलासपुर में आयोजित आवास न्याय सम्मेलन में शामिल होंगे। साथ ही सीएम भूपेश ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए लिखा कि न्याय के प्रतीक, जननायक राहुल गांधी जी का छत्तीसगढ़ की पावन धरा पर हम सब हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन करते हैं। अब घर का सपना साकार कर रही छत्तीसगढ़ सरकार।
हितग्राहियों को आवास न्याय योजना की पहली किस्त
राहुल गांधी रायपुर में रुकने के कुछ देर रुकने के बाद 11 बजे सड़क मार्ग से होते से तखतपुर जाएंगे और आवास न्याय सम्मेलन में शामिल होंगे। इस सम्मेलन में सीएम बघेल और राहुल गांधी 1 लाख 30 हजार हितग्राहियों को आवास न्याय योजना की पहली किस्त 25-25 हजार रुपए देंगे।
राहुल गांधी के प्रोग्राम के चलते जिले के भरनी-परसदा में ट्रैफिक व्यवस्था का खास ध्यान रखा गया है। पुलिस ने वाहनों का डायवर्सन किया है। इस वीआईपी कार्यक्रम के दौरान भारी वाहन व बिल्डिंग मटेरियल संबंधी सभी तरह के वाहन पूरी तरह प्रतिबंधित किए जाएंगे।
ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी रोड मैप
– ग्राम पोड़ी मोड़ डायवर्सन (कोटा रोड) कोटा से तखतपुर एवं उसलापुर बिलासपुर की ओर जाने वाले यहां से दाईं व बाईं ओर परिवर्तित मार्ग का उपयोग कर तखतपुर और उसलापुर बिलासपुर की ओर आवागमन कर सकेंगे।
– ग्राम काठाकोनी मोड़ डायवर्सन (तखतपुर रोड) से तखतपुर से कोटा की ओर जाने वाले यहां से बाईं ओर परिवर्तित मार्ग का उपयोग कर कोटा की ओर आवागमन कर सकेंगे।
– कोटा मोड़ तिराहा (कानन पेंडारी) से कोटा की ओर जाने वालों के लिए मार्ग प्रतिबंधित रहेगा, जो आगे परिवर्तित मार्ग काठाकोनी मोड़ से कोटा की ओर आवागमन कर सकेंगे।
– उसलापुर बस्ती मोड़ (हांफा रोड) से कोटा की ओर जाने वाले इस परिवर्तित मार्ग का उपयोग कर हांफा पोड़ी मोड़ होकर आवागमन कर सकेंगे।