RAIPUR. छत्तीसगढ़ में CGPSC चयन प्रक्रिया व परीक्षा परिणाम को लेकर विवाद जारी है। परीक्षा परिणाम में 18 नियुक्तियों को लेकर उठे सवाल पर अब राज्य सरकार सामने आई है। राज्य सरकार का कहना है कि इस प्रकरण की जांच अब खुद शासन करेगी और जांच के बाद हाई कोर्ट में जवाब पेश करेगी।
वही जिन लोगों पर आरोप लगा है और उनकी नियुक्ति नहीं हुई है, उसको आगे अंतिम रूप नहीं दिया जाएगा। जबकि जिनकी नियुक्तियां हो चुकी है वह यथास्थिति कोर्ट के आदेश के अधीन रहेगी।
हाई कोर्ट ने इस मामले की अगली सुनवाई एक सप्ताह के बाद रखी है। वही कोर्ट ने राज्य सरकार तथा पीएससी को निर्देशित किया है कि जो सूचीं याचिकाकर्ता के द्वारा पेश की गई है उसके तथ्यों की सत्यता के संबंध में भी जांच कर लें।
वही चयनित व्यक्तियों को भी पक्षकार के रूप में पेश करने के निर्देश दिए गए है। इसके अलावा याचिकाकर्ता की जानकारी गलत पाए जाने पर उनपर भी कार्रवाई की जाएगी।
पूर्व मंत्री ने दाखिल की याचिका
पूर्व मंत्री व बीजेपी विधायक ननकीराम कंवर ने CGPSC परीक्षा परिणाम पर गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की है। सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस की डिवीजन बेंच ने नाराजगी जताते हुए चीफ जस्टिस की पैरवी कर रहे वकील से एक ही अधिकारी के इतने रिश्तेदारों के हुए चयन को लेकर सवाल किया है। इसे लेकर हाई कोर्ट ने शासन से जवाब मांगा था जिसपर आज राज्य सरकार की ओर से जवाब पेश किया गया है।