BHILAI. छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिला के कोहका में बीते शनिवार दिल को झकझोर देने वाला मामला सामने आया था. यहां घर के पास खड़े लड़का-लड़की को आपस में बात करने पर व्यक्ति द्वारा टोकने पर गुसाए युवक ने अपने भाई संग मिलकर हत्या कर दी थी. मृतक चंद्रशेखर राज मिस्त्री का काम करता था, उसकी हत्या के बाद पत्नी समेत पांच बच्चे अब बेसहारा हो गए हैं. इसे देखते हुए आज भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव मृतक के परिजनों से मिलने पहुंचे थे.
प्राइवेट हॉस्पिटल में आजीवन इलाज मुफ्त
प्रदेश के जाने-माने ट्रांसपोर्टर बीरा सिंह के बेटे छोटू सिंह ने मृतक के परिजनों को मदद के लिए 25 हजार रुपये समेत निजी अस्पताल में आजीवन मुफ्त इलाज करवाने का वादा किया है.
शासन से दिलाएंगे ये मदद
विधायक यादव ने कहा कि आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. चूँकि मृतक चंद्रशेखर की पत्नी समेत पांच बच्चे हैं, जो कि अब बेसहारा हो गए हैं. इसलिए सरकार की तरफ से बच्चों की पढ़ाई के लिए और मृतक की पत्नी को रोजगार दिलवाने के लिए सरकार की और से हर संभव प्रयास किया जाएगा.
ये है पूरा मामला
बीते शनिवार देर रात कोहका में सचिन चौधरी नाम का युवक एक लड़की से बात कर रहा था. वहीं पास के घर से युगल किशोर नाम का युवक बाहर आकर सचिन को लड़की से बात करने से मना करते हुए माहौल खराब न करने को कहता है. इसके बाद सचिन टोकने वाले युवक युगल से झगड़ा करने लगता है. उसी दौरान युगल का बड़ा भाई चंद्रशेखर आकर विवाद शांत करने में लग जाता है. तभी सचिन अपने बड़े भाई गोविन्द चौधरी को बुला लेता है. इसके बाद गोविन्द चौधरी बल्ले से चंद्रशेखर को बुरी तरह पीटता है, जिससे चंद्रशेखर की मौत हो जाती है.