INDORE. चंद्रमा कर्क राशि में गोचर करेगा। राहुकाल 07:46 बजे से 09:18 बजे तक रहेगा, इस दौरान कोई नया काम शुरू न करें। चंद्रमा के गोचर यानी राशियों में भ्रमण के आधार पर इंदौर के ज्योतिषाचार्य पंडित गिरीश व्यास (pt. girish vyas) बता रहे हैं 11 सितंबर का राशिफल। तीरंदाज (tirandaj.com) पर जानिए आज क्या कह रहे हैं आपके तारे-सितारे……..
मेष – मेष राशि के जातकों को अपनी योग्यता और क्षमताओं के आधार पर नौकरी मिल सकती है। किसी अनजान व्यक्ति की बात ना सुने अन्यथा किसी प्रकार का अवरोध आपको दिखाई पड़ सकता है। नारायण कवच का पाठ करें।
शुभ रंग फिरोजी एवं शुभ अंक 7
वृषभ – वृषभ राशि के जातकों को अपनी सोच और क्षमता के आधार पर कार्य करना चाहिए तथा विपरीत परिस्थितियों में विचलित होने से बचना चाहिए तथा बड़े बुजुर्गों का साथ लेना चाहिए तो अच्छे परिणाम सामने आएंगे। दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग लाल एवं शुभ अंक 5
मिथुन – मिथुन राशि के जातकों का व्यापार व्यवसाय अच्छा चलेगा तथा व्यापार में कुछ संभावनाएं आपके पक्ष में होगी। आज आपके लिए दिन शुभ है, जिसमें आपको पार्टनरशिप करने का अवसर मिलेगा तथा सगाई या बात पक्की होने के योग रहेंगे।
शुभ रंग नारंगी एवं शुभ अंक 3
कर्क – कर्क राशि के जातकों को सकारात्मक रहना चाहिए तथा पॉजिटिव व्यक्तियों का ही संग करना चाहिए उचित रहेगा। नए व्यंजनों का सेवन कर सकते हैं तथा अपने कार्य स्थल को बढ़ाने का प्रयास कर सकते हैं। ओम नमः शिवाय का जाप करें।
शुभ रंग कत्थई एवं शुभ अंक 4
सिंह – सिंह राशि के जातकों को मनोरंजन और रोमांस का समय मिलेगा तथा आज दिन मस्ती भरा होगा, जिसमें रचनात्मक कार्य करने के लिए अग्रसर होंगे, जिसमें पुराने मित्रों से मुलाकात भी आपको और सहायता प्रदान करेगी। हनुमान चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग केसरिया एवं शुभांक 9
कन्या – कन्या राशि के जातकों को व्यर्थ की चर्चा से दूरी बनानी चाहिए तथा घर परिवार में भी कम बोलना चाहिए उचित रहेगा। अपने प्रकृति अनुसार कार्य करें तथा आर्थिक सहायता लेने से बचे। नारायण कवच का पाठ करें।
शुभ रंग हरा एवं शुभांक 8
तुला – तुला राशि के जातकों में आज आध्यात्मिक पक्ष बढ़ सकता है, जिससे आप दूसरों की सहायता करेंगे एवं अपनी बात को रखने में समर्थ होंगे, जिससे आपके व्यवसाय में वृद्धि होगी तथा नाम बढ़ेगा। शिव चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग नीला एवं शुभ अंक 6
वृश्चिक – वृश्चिक राशि के जातकों को आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए अधिक मेहनत करनी चाहिए तथा थोड़े क्रिएटिव रहना चाहिए, जिससे अच्छे रिजल्ट मिलेंगे। प्रॉपर्टी संबंधी कार्य में लाभ मिल सकता है। ओम गोविंदाय नमो नमः का जाप करें।
शुभ रंग सफेद एवं शुभ अंक 2
धनु – धनु राशि के जातकों के लिए आज का दिन शुभ रहेगा, जिससे आपका मनोबल बढ़ेगा एवं बड़े काम लेने के लिए आप आगे आएंगे। किसी भी शुभ अवसर को जाने ना दें तथा आलस्य को त्यागे अच्छे रिजल्ट मिलेंगे। ओम कृष्णाय वासुदेवाय नमो नमः का जाप करें।
शुभ रंग पीला एवं शुभ अंक 4
मकर – मकर राशि के जातकों को थोड़ा शांत रहना चाहिए तथा अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए एवं अपने जीवन शैली में भी परिवर्तन लाना चाहिए। कार्य क्षेत्र में बढ़ोतरी होगी तथा शाम होते-होते कुछ लाभ हो सकते हैं। ओम् चामुण्डायै नमः का जप करें।
शुभ रंग गुलाबी एवं शुभांक 2
कुंभ – कुंभ राशि के जातक किसी बड़ी बैंक से लोन ले सकते हैं एवं व्यापार व्यवसाय को बढ़ा सकते हैं। आज सकारात्मक माहौल बनेगा तथा किसी बड़े व्यापारी या शेयर बाजार में इन्वेस्ट कर सकते हैं, जिससे अच्छे रिजल्ट मिलेंगे। ॐ राहवे नमः का जाप करें।
शुभ रंग सिल्वर एवं शुभांक 4
मीन – मीन राशि के जातकों को अपनी सोच के साथ आगे बढ़ना चाहिए एवं अंतरात्मा में समस्या का हल खोजना चाहिए उचित रहेगा। बड़ों का आशीष मिल सकता है एवं व्यापारिक सलाह आपको आगे ले जा सकती है। ओम नारायण।य नमः का जाप करें।
शुभ रंग आसमानी एवं शुभांक 1