NEW DELHI. सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक वीडियो वायरल होते रहते हैं। मगर, ऐसा खतरनाक वीडियो शायद ही आपने पहले कभी देखा होगा। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रैफिक जाम से बचने के लिए ड्राइवर ने फुटओवर पर ही ऑटो दौड़ा दिया।
मामला दिल्ली के हमदर्द नगर रेड लाइट में संगम विहार का बताया जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उस वक्त वहां सड़क पर ट्रैफिक जाम लगा हुआ था। इस दौरान 25 साल के ऑटोड्राइवर मुन्ना को वहां से निकलने का कोई रास्ता नहीं सूझा, तो उसने फुटओवर ब्रिज के नीचे सड़क से मोड़कर ऑटो का रुख पुल की ओर कर दिया।
इसके बाद वह फुट-ओवर ब्रिज की सीढ़ियों पर इसे दौड़ाने लगा। तभी वहां मौजूद लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। हालांकि, वह नहीं रुका और ऑटो को आगे दौड़ाता चला गया। शुरू में ऑटो को पुल पर चढ़ाने में थोड़ी परेशानी हुई, तो ड्राइवर को सीढ़ियों पर ऑटो चढ़ाने में मदद करने के बाद एक अन्य शख्स दौड़ते हुए ऑटो में बैठ गया।
इस बीच पुल पर पैदल चल रहे लोग ऑटो ड्राइवर की इस हरकत को देखकर चौंक गए। पुल पर आगे चल रहे लोग किनारे हटते गए और मुन्ना तेजी के ऑटो को वहां से दौड़ाते हुए निकल गया। इसी दौरान वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने इस घटना का वीडियो बना लिया।
अब यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो को संज्ञान में लेने के बाद दिल्ली पुलिस हरकत में आ गई और पुलिस ने ऑटो जब्त कर लिया। इसके साथ ही संगम विहार के रहने वाले मुन्ना को गिरफ्तार कर लिया गया है।
बताया जा रहा है कि जिस व्यक्ति ने पुल में ऑटो चढ़ाने में मुन्ना की मदद की थी और बाद में कूदकर उसमें बैठ गया था, उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है। उसकी पहचान संगम विहार के रहने वाले अमित के रूप में हुई है।