NEW DELHI. राह चलते अगर गाड़ी का पहिया पंचर हो जाए, तो बहुत परेशानी होती है। गाड़ी को आगे बढ़ाना भी मुश्किल हो जाता है। ऐसे में सोचिए कि अगर चार पहिया वाहन में उसका एक पहिया ही न हो और उसे आगे लेकर जाना भी जरूरी हो तो क्या हो?
आपका जवाब होगा कि यह तो संभव ही नहीं है। ऐसे में काम आता है जुगाड़। वहीं, जुगाड़ जो हर मुश्किल परेशानी से निकाल सकता है। वही जुगाड़ जो किसी स्कूल या कॉलेज में नहीं सिखाया जाता है। वही जुगाड़ किसी किसी से दिमाग में आता है। वही जुगाड़ जो मौके पर उपलब्ध चीजों से फंसा हुआ काम निकाल देता है।
वायरल हो रहे इस 30 सेकंड के वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स चार पहिए वाली गाड़ी को जुगाड़ करके तीन पहिए पर चला रहा है। इस जुगाड़ की खास बात ये है कि गाड़ी के टायर को बदलने के बजाय, इस आइडिया के बारे में सोच पाना हर किसी के बस की बात नहीं है।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि चार पहिया गाड़ी का एक टायर गायब है। फिर भी गाड़ी सड़क पर तेज रफ्तार में दौड़ रही है क्योंकि इसमें लकड़ी का एक लठ्ठा लगाया गया है, जिसकी मदद से चौथे पहिये के बिना ही गाड़ी आराम से चल रही है।
लोगों को भी ये जुगाड़ बहुत पसंद आ रहा है। इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है- हर चीज के लिए जुगाड़… ये किसी स्कूल में नहीं सिखाया जाता है!!! लोग इस जुगाड़ की तारीफ कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस तरह के तमाम वीडियोज वायरल होते रहते हैं। मगर, इस वीडियो को देखने के बाद हर कोई हैरान है।
#jugaad for everything ….they do not teach this in any school !!! pic.twitter.com/XReYCjLI4z
— Rajesh Shah (@RajeshS48060660) August 7, 2023