ISLAMABAD. पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर का मामला अभी भी सुर्खियों में है। अब इसी तरह का एक और मामला राजस्थान से सामने आया है। भिवाड़ी की रहने वाली अंजू अपने फेसबुक फ्रेंड से मिलने के लिए पाकिस्तान पहुंच गई है। इस बीच अंजू ने साफ किया है कि उसका केस सीमा हैदर जैसा नहीं है। वह सिर्फ यहां घूमने गई है।
अंजू ने भारत वापसी की बात कहते हुए स्पष्ट किया है हि नसरुल्ला से शादी और सगाई की जो बातें कही जा रही हैं, वह सब गलत हैं। मैं यहां बस उससे मिलने आई हूं। यहां से भारत वापस लौटने के बाद अपने पति से अलग हो जाएंगी, क्योंकि उनके संबंध पहले से ही खराब चल रहे थे। मैं सिर्फ बच्चों के साथ रहना चाहती हूं।
हालांकि, उन्होंने अपने पाकिस्तानी दोस्त नसरुल्ला से शादी करने की बात को इनकार किया है। एक इंटरव्यू में 35 साल की अंजू ने बताया कि वह अपने पति को जयपुर जाने की बात कहकर 21 जुलाई को भिवाड़ी से अपने पाकिस्तानी दोस्त नसरुल्लाह से मिलने के लिए निकली थी। मामले की जानकारी रविवार शाम 4 बजे हुई।
बताते चलें कि भिवाड़ी जिले में स्थित होंडा मोटर्स में काम करने वाली अंजू वीजा लेकर अमृतसर और वाघा बॉर्डर होते हुए पाकिस्तान चली गई है। अंजू ने बताया है कि वह यहां एक शादी में शामिल होने के लिए पहुंची है। उसने कहा कि वह दो दिन में वापस भारत लौट आएगी। नसरुल्ला से दोस्ती के बारे में अंजू ने कहा कि 2 साल पहले फेसबुक पर दोस्त हुई थी। काम के सिलसिले में बातचीत शुरू हुई थी फिर दोस्ती हो गई।
उधर, अंजू के पति ने अभी तक इस मामले में पुलिस में कोई शिकायत नहीं की है। उसने बताया कि अंजू जयपुर जाने की बात कहकर घर से निकली थी। उसे पाकिस्तान का वीजा कैसे मिला और वह पाकिस्तान कैसे पहुंची, इसकी कोई जानकारी उसे नहीं है। अंजू के पति ने इसे धोखा बताया है।