DURG. वैशाली नगर से भाजपा विधायक विद्यारतन भसीन का निधन हो गया है, वे 79 वर्ष के थे। भसीन का निधन बीमारी की वजह से हुआ है, वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे, आज उन्होंने राजधानी के रामकृष्ण अस्पताल में अंतिम सांस ली है। गृहमंत्री अमित शाह के दौरे के दिन यानी 22 जून को उनके निधन की खबर आई थी। बाद में बताया गया कि वे वेंटिलेटर पर हैं।

विद्यारतन भसीन 2 बार विधायक एवं एक बार महापौर रहे हैं। भसीन का आज अंतिम संस्कार किया जाएगा। मालूम हो कि साल 2018 विधानसभा चुनाव में विद्यारतन भसीन ने कांग्रेस उम्मीदवार बदरुद्दीन कुरैशी को 20 हजार से अधिक वोटों से हराया था। विद्यारतन भसीन छत्तीसगढ़ बीजेपी के वरिष्ठ नेता रहे है, 2018 में वे वैशाली नगर विधानसभा से विधायक बने थे। वे भिलाई नगर निगम के महापौर की भी जिम्मेदारी निभा चुके हैं।

गौरतलब है कि विद्या रतन भसीन बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के करीबी और संघ में सक्रिय रहने वाले दिवंगत चुन्नी लाल भसीन के बेटे हैं। विद्यारतन भसीन 2009 और 2018 में लगातार दो बार विधायक बने और कांग्रेस की लहर के बीच वैशाली नगर विधानसभा सीट पर जीत दर्ज की थी।

वैशाली नगर विधायक विद्यारतन भसीन के निधन पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दुख जताया है। सीएम ने ट्वीट कर उन्हे श्रद्धांजलि दी है और कहा कि भगवान उनकी आत्मा को शांति दें।




































