AHEMDABAD. गुजरात का रहने वाला एक जोड़ा अमेरिका में अच्छी जिंदगी का ख्वाब पाले था। मगर, वीजा वगैरह नहीं मिलने की वजह से उसने गैर-कानूनी तरीके से अमेरिका में पहुंचने की योजना बनाई। वह ईराक होते हुए अमेरिका पहुंचना चाहते थे। मगर, ईरान में एक पाकिस्तानी एजेंट ने उन्हें पकड़कर बंदी बना लिया। अब वह उनकी रिहाई के बदले में पैसों की मांग कर रहा है।
यह जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को दी। उन्होंन बताया कि गुजरात के अहमदाबाद शहर के नरोदा का रहने वाला एक युवा जोड़ा संयुक्त राज्य अमेरिका में अवैध रूप से जाने के लिए निकला था। उसे एक पाकिस्तानी एजेंट ने ईरान में बंधक बना लिया है।
ईरान में भारतीय दूतावास से साधा जाएगा संपर्क
पुलिस उपायुक्त (अपराध) चैतन्य मांडलिक ने कहा कि इस संबंध में नरोदा इलाके के कृष्णानगर पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। अहमदाबाद शहर की अपराध शाखा ने मामले की जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि यह घटना देश के बाहर हुई है। लिहाजा, अपराध शाखा ईरान में भारतीय दूतावास से सभी विवरणों के साथ संपर्क करेगी, ताकि जोड़े की रिहाई कराई जा सके।
हैदराबाद के एजेंट के जरिये वे पहुंचना चाहते थे अमेरिका
उन्होंने बताया कि गुजराती कपल की पहचान पंकज पटेल और उनकी पत्नी निशा पटेल के रूप में हुई है। दोनों की उम्र करीब 29 साल है। उनके परिवार द्वारा कृष्णनगर पुलिस के साथ साझा किए गए विवरण के अनुसार, दोनों अवैध रूप से अमेरिका में प्रवेश करना चाहते थे। वे हैदराबाद के एक एजेंट के संपर्क में आए, जिसने उनके हवाई टिकट की व्यवस्था की। पुलिस ने कहा कि एजेंट की योजना के अनुसार, दंपति को ईरान के तेहरान में उतरना था और फिर उसके निर्देश के अनुसार आगे बढ़ना था।
पाकिस्तानी एजेंट ने उन्हें बनाया बंधक, मांगी फिरौती
हालांकि, कुछ दिन पहले जब वे तेहरान हवाईअड्डे पर उतरे, तो एक पाकिस्तानी एजेंट उन्हें एक होटल में ले गया और फिरौती के लिए उन्हें बंधक बना लिया। पाकिस्तानी एजेंट और उसके साथियों ने पंकज पटेल की पिटाई की और उसके परिजनों को एक वीडियो भेजा। इसके बाद दंपति को रिहा करने के बदले में बड़ी रकम की मांग की है।