MUMBAI. मुंबई लोकल को शहर की लाइफ लाइन कहा जाता है। रोजाना लाखों की तादात में लोग इसके जरिये अपने काम की जगह पर पहुंचते हैं। इसके बिना वहां की भागदौड़ भरी जिदंगी बहुत मुश्किल हो जाती है। अक्सर बारिश के सीजन में जब मुंबई लोकल ट्रेनों का संचालन प्रभावित होता है, तो लोगों की जिंदगी भी बेपटरी होने लगती है।
मगर, इसी लोकल ट्रेन में एक कुत्ता भी रोजाना सफर करता है। शायद सुनकर आपको आश्चर्य हो। मगर, यह सच है। हाल ही में एक कुत्ते का लोकल ट्रेन में रोजाना सफर करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस वीडियो पर बहुत सारे इंटरनेट उपयोगकर्ताओं ने अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दी हैं।
वीडियो को इंडिया कल्चरल हब नाम के एक पेज ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था। इस वीडियो को अब तक करीब 10 लाख लोग लाइक कर चुके हैं। वीडियो में एक आवारा कुत्ते को ट्रेन में घुसते हुए देखा जा सकता है, जो ट्रेन में नियमित यात्री है। वह बोरीवली से अंधेरी स्टेशन तक की यात्रा रोजाना करता है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वह शांति से ट्रेन में सवार होता है और फिर फर्श पर बैठ जाता है।
लोकल ट्रेन के पूरे सफर के दौरान वह किसी को परेशान नहीं करता है। दरवाजे से बाहर भी दिखता है और इस प्यारे पल ने कई सोशल मीडिया यूजर्स का दिल जीत लिया है। ट्रेन में घुसने की कोशिश कर रहे लोग भी हैरान नजर आ रहे हैं। हालांकि, वे उस जानवर को देखकर मुस्कुराते हैं, जो प्रवेश द्वार के पास अपनी यात्रा का मजा लेते हुए रोजाना सफर करता है।
एक यूजर ने कमेंट किया, “यह उसकी दुनिया है और हम उसका हिस्सा हैं।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “मैं निश्चित रूप से जानना चाहता हूं कि बोरीवली स्टेशन से यह ट्रेन कितने बजे और किस प्लेटफॉर्म से चलती है, ताकि मैं इस छोटी सी खुशी को देख सकूं।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “हां मैंने उसे देखा है, वह रात में अंधेरी लौट जाता है, वह बहुत स्मार्ट बच्चा है।”