DURG. दुर्ग जिले में चोरी के मामले में लगातार बढ़ते जा रहा है दुर्ग पुलिस की लगातार कार्रवाई के बाद भी चोरी की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामल जिले के धमधा थाना क्षेत्र का है। यहां बीते 06 मई को न्यारा पेट्रोल पंप के सामने स्थित कृषि सिचाई यंत्र दुकान एवं देवागन पारा हटरी रोड सुमीत प्लाईवुड एवं ग्लास की दुकान में अज्ञात चोर ने दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया था।
जिसके बाद सीसीटीवी फुटेज के जरिए अज्ञात चोर की तलाशी शुरू की गई। नाबालिग चोर से पूछताछ में पता चला की उसने टेस्टर एवं पेचकस की मदद से दुकान के गल्ला को तोड़ा और फिर 35,740 एंव 50,000 रुपए चोरी कर वहां से फरार हो गया। आरोपी चोर के पास से नगद 7000 रूपये, एक मोटर सायकल ग्लैमर, 02 नग मोबाईल फोन, टेस्टर एवं पेचकस जब्त किए गए है।