DONGARGARH. चुनावी साल में छत्तीसगढ़ में राजनीति तेज हो गई है। बीजेपी और कांग्रेस अब खुलकर आमने-सामने आ गए है और एक-दूसरे पर आरोप भी लगा रहे हैं। इसी क्रम में आज खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने आरक्षण मामले में भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है। आज मंत्री अमजीत भगत डोंगरगढ़ दौरे पर पहुंचे और उन्होंने माता बम्बलेश्वरी के दर्शन कर आशीर्वाद भी लिया। एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे अमरजीत भगत ने विधानसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा की। इससे पहले डोंगरगढ़ पहुंचकर उन्होंने मां बम्लेश्वरी देवी की पूजा-अर्चना की और प्रदेश की खुशहाली की कामना की।डोंगरगढ़ में मीडिया से चर्चा करते हुए खाद्य मंत्री भगत ने कहा कि जब तक आरक्षण पारित नहीं हुआ था, तब तक भाजपाई आदिवासियों को आगे कर कलेक्टर का घेराव और सभा करते थे। जब से विधानसभा में पारित हुआ है, तब से इनके मुंह पर ताला बंद हो गया है। ये न राज्यपाल से मिलते हैं, न स्टेटमेंट देते हैं, न ज्ञापन देते हैं, न कोई प्रदर्शन करते हैं। इनकी असलियत खुल कर सामने आ गई है। ये आरक्षण का लाभ दिलाना नहीं, बल्कि पूरे मामले में राजनीति कर रहे हैं।
वहीं, मूंछ मुड़वाने वाले बयान पर मंत्री ने कहा कि इस बयान के पीछे लॉजिक भी है। उन्होंने कहा कि जितना काम प्रदेश में कांग्रेस के शासन में हुआ है, उतना देश में कहीं नहीं हुआ। यहां किसानों, नौजवानों, आदिवासियों, महिलाओं को आर्थिक सुदृढ़ बनाने की दिशा में बड़ा काम हर ओर से किया गया है। जनता सब जानती है और उसे पता है। यही लॉजिक है कि चुनाव हारने पर मूंछ मुंड़वाने की बात कही। कांग्रेस अगली बार फिर जीत रही है। हमारी सरकार ने निचले स्तर तक हर व्यक्ति के लिए काम किया है।