DURG. दुर्ग नगर निगम द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब ढाई सौ से अधिक फ्लैक्स और पोस्टर उतार दिए गए। इसमें अलग-अलग स्थानों पर लगाए गए पोस्टर और फ्लैक्स शामिल रहे। साथ ही निगम प्रशासन ने इन्हें उतार कर जप्त कर लिया है।
निगम कमिश्नर के निर्देश पर बिना अनुमति के अवैध रूप से शहर की सड़कों, विद्युत खंभों व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर फ्लैक्स, पोस्टर लगाए जाने वालो पर लगातार नजर रखी जा रही है। निगमायुक्त लोकेश चंद्राकर के निर्देश पर टीम के साथ अतिक्रमण अधिकारी शिव शर्मा और मनोहर गोस्वामी ने सड़कों के बीच बिजली के खंभों में अवैध तरीके से लगाए गए बधाई व शुभकामनाएं सहित विज्ञापन, बैनर पोस्टर के खिलाफ अभियान चलाकर हटाया गया और जप्ती की कार्रवाई भी की गई है।
गौरतलब है कि इससे पहले भी इसी तरह निगम ने पूरे शहर में अभियान चलाया था। इसके बाद ऐसे अवैध पोस्टर, बैनर और फ्लैक्स लगाए लिए गए थे, जिन्हें निगम प्रशासन ने फिर कार्रवाई करते हुए हटा दिया गया है।
अधिकारियों ने बताया कि रायपुर नाका ओवरब्रिज, मालवीय नगर चौक, पॉलीटेक्नाकिल कॉलेज चौक, राजेंद्र पार्क चौक, श्री हनुमान मंदिर, बस स्टैंड के पास से होते हुए पटेल चौक के मुख्य मार्ग में विद्युत खंभों, डिवाइडरों व सड़क किनारे लगाए गए दो सौ 55 अवैध बैनर, पोस्टर और फ्लैक्स को निगम अमले द्वारा जप्त किया गया।