BENGLURU. मशहूर उद्योगपति आनंद महिंद्रा अपने ट्विटर अकाउंट पर एक से बढ़कर एक पोस्ट शेयर करते हैं। उनकी पोस्ट से लोग प्रेरित भी होते हैं और कई बार मजेदार वीडियो लोगों को गुदगुदाते भी हैं। हाल ही में आनंद महिंद्रा ने ऐसा ही एक वीडियो शेयर किया है, जो लोगों को प्रेरित भी करता है और वीडियो में आप जिस व्यक्ति को देखते हैं उसकी तारीफ भी करेंगे।
वीडियो में एक स्वीट कॉर्न बेचने वाला नजर आ रहा है। हालांकि, वह कोई साधारण विक्रेता नहीं है, बल्कि वह अपने स्टॉल पर रखे कंटेनरों से म्यूजिक बजा रहा है, जो काबिले तारीफ है। महिंद्रा उसकी प्रतिभा से इतने खुश दिखे कि उसे अपने कार्यक्रम में बुलाने का न्योता भी दे बैठे हैं।
वायरल वीडियो में एक मकई बेचने वाला एक हाथ में प्लास्टिक का कप और दूसरे हाथ में पलटा लेकर कन्टेनर में रखे स्वीट कॉर्न को दूसरे मसालों के साथ मिलाकर मसाले को बाहर निकालता दिख रहा है। वह अद्भुत सुंदर संगीत बजाता है। स्वीट कॉर्न तैयार करते समय, वह “कुथु” बजाता हैं, जो तमिलनाडु का एक लोक नृत्य और संगीत है, जिसमें टक्कर पर जोर दिया जाता है।
I don’t know which establishment this gentleman works at, but he should be an honoured guest at our upcoming #MahindraPercussionFestival in Bengaluru. 😊 He is living proof that rhythm & percussion is the heartbeat of India! #SundayFeeling pic.twitter.com/B3okr25Wy8
— anand mahindra (@anandmahindra) February 12, 2023
महिंद्रा हुए प्रभावित
आनंद महिंद्रा इस कलाकार से बहुत प्रभावित हुए और इस व्यक्ति को बैंगलोर में महिंद्रा पर्क्यूशन फेस्टिवल में आमंत्रित करने की इच्छा व्यक्त की। आनंद महिंद्रा ने अपने पोस्ट में लिखा, “मुझे नहीं पता कि यह सज्जन किस कंपनी के लिए काम करते हैं, लेकिन उन्हें बेंगलुरु में हमारे आगामी #MahindraPercussionFestival में सम्मानित अतिथि होना चाहिए।
वह इस बात का जीता जागता प्रमाण है कि ताल भारत की धड़कन है। सोशल मीडिया पर लोग वीडियो को पसंद कर रहे हैं, एक यूजर ने कमेंट किया, “सुपर टैलेंटेड।” जबकि एक अन्य यूजर ने लिखा: “बहुत बढ़िया! ऐसी छिपी हुई प्राकृतिक प्रतिभाएं।