Washington. अमेरिकी वायु सेना ने उत्तरी अमेरिकी हवाई क्षेत्र में एक अज्ञात वस्तु को मार गिराया है। उत्तरी अमेरिकी हवाई क्षेत्र की देखरेख करने वाले जनरल ने रविवार को बताया कि वह एलियंस की संभावना या किसी अन्य स्पष्टीकरण से इंकार नहीं करेंगे। जनरल ग्लेन वैनहर्क ने कहा कि इंटेलिजेंस और काउंटर इंटेलीजेंस अधिकारी यह पता लगाएंगे कि यह वस्तु कहां से आई थी। क्या है इस दुनिया के बाहर से यानी एलियन ने भेजी है। मैं किसी भी बात से इनकार नहीं कर रहा हूं।
खतर का आकलन कर रही है वायु सेना
यूएस नॉर्थ अमेरिकन एयरोस्पेस डिफेंस कमांड (NORAD) और नॉर्दर्न कमांड के प्रमुख वैनहर्क ने कहा कि हम पहचानने की कोशिश कर रहे हैं कि यह क्या है। इसके साथ ही उत्तरी अमेरिका तक पहुंच सकने वाले हर संभावित खतरे का आकलन कर रहे हैं।
अमेरिकी फाइटर जेट ने मार गिराया था
एक अष्टकोणीय आकार की वस्तु को अमेरिका-कनाडा सीमा पर हूरोन झील के ऊपर उड़ते हुए देखे जाने के बाद नॉर्दन कमांड अलर्ट हो गई थी। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन के आदेश पर अमेरिकी लड़ाकू विमान एफ-16 ने उसे मार गिराया था। इसके बाद से यह पता किए जाने की कोशिश हो रही है कि वह वस्तु क्या थी और कहां से आई थी।
अलर्ट पर है वायुसेना
गौरतलब है कि अमेरिकी वायु सेना ने चार फरवरी को एक संदिग्ध चीन के एक गुब्बारे को मार गिराया था। इसके बाद से अमेरिका और चीन के बीच तना-तनी बढ़ गई थी। ऐसे में उसके बाद से लगातार तीन दिनों के अंदर अमेरिकी युद्धक विमानों ने आसमान में तीन अज्ञात उड़ने वाली वस्तुओं को मार गिराया है। वहीं, नाम न छापने के अनुरोध पर एक अन्य रक्षा अधिकारी ने कहा कि वायुसेना को ऐसे कोई सबूत नहीं मिले हैं, जिससे पता चले कि यह एलियन वस्तु है।
वायुसेना को नहीं पता, कहां से आईं है तीनों चीजों
वैनहर्क ने प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि सेना अभी तक यह पता नहीं लगा पाई है कि तीनों अज्ञात वस्तुओं को कहां से उड़ाया गया था। बहरहाल, हम सुरक्षा को लेकर सतर्क जरूर हैं।