BALOD. बालोद जिले में आज बड़ा हादसा टल गया है। दरअसल, घर से स्कूल के लिए निकले दर्जनभर स्कूली बच्चों स्कूल ले जा रही गाड़ी सड़क हादसे का शिकार हो गई। गनीमत ये रही कि इस हादसे में छह बच्चों को मामूली चोटें आई हैं। बताया जा रहा है कि स्कूली वाहन में 12 बच्चे सवार थे। बच्चों को दूसरे वाहन से स्कूल भेज दिया गया। घटना की जानकारी के बाद पुलिस भी पहुंच गई थी। यह सड़क हादसा डौडींलोहारा थाना क्षेत्र अंतर्गत अंडी चौक की है।
जानकारी के अनुसार एक रेत से भरी हाइवा राजनांदगांव की तरफ जा रही थी, वहीं दूसरी ओर से बोलेरो मैक्स वाहन डौंडीलोहारा आत्मानंद स्कूल में पढ़ने वाले 12 बच्चों को लेकर आ रही थी। तभी अचानक अंडी चौक मोड़ के बाद दोनों ही गाड़ी आमने-सामने हुए और स्कूल वाहन अनियंत्रित हो गई और एक खंभे से टकरा गई। हादसे में स्कूल वाहन का सामने हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। वहीं इस हादसे के बाद बच्चे सहम गए। हालांकि सभी बच्चे सकुशल बताए जा रहे हैं। मामूली रूप से घायल बच्चों को प्राथमिक इलाज के बाद दूसरे वाहन से स्कूल भेजा गया।
गौरतलब है कि पिछले दिनों पोड़ी में शनिवार की रात हुए सड़क हादसे में मरने वाली युवती और दो युवकों की पहचान के बाद सोमवार को दूसरी लड़की की पहचान भी हो गई है। पीएम रिपोर्ट में डाक्टरों को पीछे की सीट में मिले कंकाल के साथ एक युवती की हड्डियां भी मिली है। इसकी रिपोर्ट पर पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। चारों के शव को परिजनों को सौंप दिया है। वहीं, कुछ अवशेष फोरेंसिक जांच के लिए भेजे जाएंगे।पेंड्रा के राजपुर में रहने वाले शाहनवाज खान (25) खुद का न्यूज पोर्टल चलाते थे। शनिवार की रात वे अपने दोस्त अभिषेक कुर्रे, याशिका मनहर और विक्टोरिया आदित्य के साथ कोटा क्षेत्र पचरा स्थित रिसार्ट जा रहे थे। रतनपुर क्षेत्र के पोड़ी के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। हादसे के बाद उनकी कार में आग लग गई। हादसे में कार सवार दोनों युवतियों समेत चारों लोगों की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी।